Friday, October 10, 2025
Homeविश्वट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस की शुरुआत कैसे हुई...यूक्रेनी राष्ट्रपति ने...

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस की शुरुआत कैसे हुई…यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बाद में क्या कहा?

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक शुक्रवार को एक-दूसरे की तारीफ और मुस्कुराहटों के बीच शुरू हुई। हालांकि, इसके बाद कुछ ही मिनटों में मीडिया के सामने जो कुछ हुआ उसे देख पूरी दुनिया हैरान रह गई। दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच ऐसी तीखी बहस सार्वजनिक तौर पर शायद ही देखी गई हो।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार हालात ऐसे बन हए कि ट्रंप के वरिष्ठ अधिकारियों ने जेलेंस्की को वहां से जाने के लिए कह दिया।

पिछले महीने ट्रंप के अमेरिका में सत्ता में लौटने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ यह पहली बैठक थी। दोनों के बीच बहस इस कदर शुरू हुई और हालात ऐसे बने कि बैठक जल्द ही समाप्त हो गई। यह सबकुछ उस समय शुरू हुआ जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए कूटनीति की आवश्यकता पर जोर दिया।

कैसे शुरू हुई जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस?

बातचीत के बीच वेंस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘चार साल तक संयुक्त राज्य अमेरिका में एक राष्ट्रपति रहा जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़ा होता था और व्लादिमीर पुतिन के बारे में सख्त बातें करता था, और फिर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया और देश के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नष्ट कर दिया। शांति का मार्ग और समृद्धि का मार्ग शायद कूटनीति में है।’

उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हमने सीना ठोककर यह दिखावा करने के लिए जो बाइडन का रास्ता अपनाया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के शब्द अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यों से अधिक मायने रखते हैं। जो चीज अमेरिका को एक अच्छा देश बनाती है वह है अमेरिका का कूटनीति में शामिल होना। राष्ट्रपति ट्रंप यही कर रहे हैं।’ 

इस पर जेलेंस्की ने कहा कि क्या वह वेंस से एक सवाल पूछ सकते हैं। इस पर वेंस ने जवाब दिया, ‘ज़रूर। हाँ।’

इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्रीमिया पर रूस के कब्जे का जिक्र करते हुए कहा, ‘ठीक है। तो उन्होंने (व्लादिमीर पुतिन) इस पर कब्जा कर लिया, हमारे हिस्से, यूक्रेन के बड़े हिस्से, पूर्व के हिस्से और क्रीमिया। तो, उन्होंने 2014 में इस पर कब्जा कर लिया। कई वर्षों के दौरान…मैं सिर्फ बाइडन के बारे में नहीं बोल रहा हूं, लेकिन वह समय (बराक) ओबामा, फिर राष्ट्रपति ट्रंप, फिर राष्ट्रपति बाइडन, अब राष्ट्रपति ट्रंप और भगवान की कृपा है कि अब राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें रोकेंगे। लेकिन 2014 के दौरान किसी ने उन्हें नहीं रोका। उन्होंने बस कब्जा कर लिया और ले लिया। उन्होंने लोगों को मार डाला।’

जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘लेकिन 2014 से 2022 तक स्थिति वैसी ही थी। लोग संपर्क लाइन पर मर रहे हैं। किसी ने उसे नहीं रोका। आप जानते हैं कि हमने उसके साथ बातचीत की, बहुत सारी बातचीत की… और हमने उसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। (फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल) मैक्रों और (पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला) मर्केल ने युद्धविराम पर हस्ताक्षर किए। उन सभी ने मुझसे कहा कि वह कभी नहीं जाएगा…लेकिन उसके बाद, उसने युद्धविराम तोड़ दिया, उसने हमारे लोगों को मार डाला, और उसने कैदियों की अदला-बदली नहीं की। हमने कैदियों की अदला-बदली पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं?’

इस पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जवाब दिया, ‘मैं उस तरह की कूटनीति के बारे में बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को रोकेगी।’

जेलेंस्की ने फिर कहा, ‘हां, लेकिन अगर आप…’ लेकिन वेंस ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति महोदय, सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना आपके लिए अपमानजनक है। अभी, आप लोग घूम रहे हैं और अग्रिम पंक्ति में सिपाहियों को मजबूर कर रहे हैं क्योंकि आपके पास जनशक्ति की समस्या है। आपको राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहिए।’

इस बहस के बीच जेलेंस्की ने वेंस से पूछा कि क्या वह ‘उन समस्याओं को देखने’ के लिए कभी यूक्रेन गए हैं। वेंस ने कहा, ‘मैंने वास्तव में कहानियाँ देखी हैं और मुझे पता है कि क्या होता है कि आप लोगों को प्रचार यात्रा पर लाते हैं।’

वेंस ने आगे कहा, ‘क्या आप इस बात से असहमत हैं कि आपको अपनी सेना में लोगों को लाने में समस्या हुई है, और क्या आपको लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के ओवल कार्यालय में आना और उस प्रशासन पर हमला करना सम्मानजनक है जो आपके देश के विनाश को रोकने की कोशिश कर रहा है?’

इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के दौरान “हर किसी को समस्याएँ होती हैं”, यहाँ तक कि अमेरिका को भी।

जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘आपके पास अच्छे समाधान हैं और अभी आप इसे महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप इसे भविष्य में महसूस करेंगे।’

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस

इस पर ट्रंप बहस के बीच आ गए और कहा, ‘आप यह नहीं जानते। हमें मत बताएं कि हम क्या महसूस करेंगे। हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें यह न बताएं कि हम क्या महसूस करेंगे।’ 

जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं आपको बता नहीं रहा हूं, मैं जवाब दे रहा हूं…।’ इसके बाद ट्रंप ने अपनी आवाज थोड़ी ऊंची की और कहा, ‘आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं। हम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत महसूस करने जा रहे हैं।’

जब जेलेंस्की ने उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की तो ट्रम्प ने कहा, ‘अभी आप बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं। आपने खुद ही अपने आपको बहुत बुरी स्थिति में आने दिया है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं, आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह इस देश के लिए बहुत अपमानजनक है।’

इसके बाद वेंस ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या उन्होंने “एक बार भी धन्यवाद” कहा है। इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया- ‘बहुत बार।’

वेंस ने कहा, ‘नहीं, इस बैठक में, इस पूरी बैठक में? संयुक्त राज्य अमेरिका और राष्ट्रपति के लिए सराहना के कुछ शब्द पेश करें जो आपके देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ इसके बाद जेलेंस्की ने कहा, ‘हां, आपको लगता है कि अगर आप युद्ध के बारे में बहुत जोर-शोर से बोलेंगे…’, लेकिन ट्रंप ने उन्हें फिर रोक दिया।

ट्रंप ने कहा, ‘वह (वेंस) ऊंची आवाज में नहीं बोल रहे हैं। आपका देश बड़ी मुसीबत में है। नहीं, नहीं, आपने बहुत बातें की हैं। आपका देश बड़ी मुसीबत में है। आप इसे नहीं जीत रहे हैं। हमारी वजह से आपके पास अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है।’

ट्रंप ने जेलेंस्की से यह भी कहा कि अगर यूक्रेन के पास अमेरिका के सैन्य उपकरण नहीं होते, तो युद्ध दो सप्ताह में खत्म हो गया होता। जेलेंस्की ने जवाब दिया, ‘मैंने इसे पुतिन से तीन दिनों में सुना।’

ट्रंप ने इस पर कहा, ‘इस तरह बिजनेस करना बहुत कठिन काम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आपको वहां बर्बाद किया गया है। आपके लोग मर रहे हैं। आपके पास सैनिकों की कमी हो रही है। नहीं, सुनो… और फिर आप हमसे कहते हैं, ‘मैं संघर्ष विराम नहीं चाहता। मैं संघर्ष विराम नहीं चाहता। मैं जाना चाहता हूं और मैं यह चाहता हूं।’

ट्रंप ने आगे कहा, ‘आप बिल्कुल भी आभारी नहीं दिख रहे हैं। और यह अच्छी बात नहीं है। मैं ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छी बात नहीं है। ठीक है, मुझे लगता है कि हमने काफी कुछ देख लिया है। आप क्या सोचते हैं? शानदार टेलीविजन। मैं यही कहूंगा।’

जेलेंस्की से बहस के बाद क्या बोले ट्रंप?

बहस के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जेलेंस्की ‘जब शांति के लिए तैयार होंगे तो वापस आ सकते हैं।’

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ सीखा गया जो ऐसे दबाव में बातचीत के बिना कभी नहीं समझा जा सकता था। यह आश्चर्यजनक है कि भावना के माध्यम से क्या सामने आता है, और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी से उन्हें बातचीत में बड़ा फायदा मिल सकता है।’

ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं फायदा नहीं चाहता, मैं शांति चाहता हूं। उन्होंने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।’

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बाद में जेलेंस्की से ट्रंप के साथ बहस के लिए माफी मांगने को कहा। उन्होंने सीएनएन से कहा, जेलेंस्की को ‘एक बैठक के लिए हमारा समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए, जो उसी तरह समाप्त होने वाली थी।’

जेलेंस्की ने बहस वाली घटना के बाद क्या कहा?

जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने विवाद के लिए माफ़ी माँगने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके डिप्टी के साथ तीखी झड़प के बाद उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि हमने कुछ बुरा किया है।’

हालांकि, 47 वर्षीय जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें लगता है कि कि पत्रकारों के सामने यह बातचीत नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ उनके रिश्ते अभी भी सुधारे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, अमेरिका-यूक्रेनी संबंध ‘दो से अधिक राष्ट्रपतियों’ के बारे में हैं, उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ाई में वाशिंगटन की मदद की सख्त जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा