Homeविश्वडोनाल्ड ट्रंप के रिसार्ट के ऊपर से गुजरे तीन विमान, पहले भी...

डोनाल्ड ट्रंप के रिसार्ट के ऊपर से गुजरे तीन विमान, पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा रिसॉर्ट मार-ए-लागो के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन नागरिक विमानों ने एयर स्पेस का उल्लंघन किया जिन्हें एफ-16 लड़ाकू विमानों कथित तौर क्षेत्र से बाहर किया।  

हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (एनओआरएडी) ने तुरंत लड़ाकू विमानों को सिविलयन एयरफ्राट्स को क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए भेजा।

ये घटनाएं सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हुईं, हालांकि हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।

बीते हफ्तों में भी हुई ऐसी घटनाएं

इस तरह के उल्लंघन की यह पहली घटना नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी घटनाएं अक्सर रिपोर्ट की गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हवाई क्षेत्र उल्लंघन इस क्षेत्र में एक पैटर्न बन गए हैं। कई महत्वपूर्ण तिथियों के आसपास उल्लंघन हुए। उदाहरण के लिए, 15 फरवरी को दो उल्लंघन की सूचना मिली, और एक अन्य उल्लंघन 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस पर हुआ।

एनओआरएडी ने इन उल्लंघनों के लिए हुए लड़ाकू विमानों को तैनात किया, जिसमें फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया गया।

फ्लेयर्स का इस्तेमाल आम तौर पर विमानों को बिना किसी नुकसान के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए किया जाता है।

ये घटनाएं मार-ए-लागो जैसे हाई-प्रोफाइल स्थानों के आस-पास हवाई क्षेत्र प्रबंधन में चल रही सुरक्षा चिंताओं को उजागर करती हैं। हालांकि, बार-बार होने वाले उल्लंघनों के लिए कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

इन उल्लंघनों की जांच की जा रही है, और अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये आकस्मिक थे या जानबूझकर।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version