Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने जीत का ऐलान किया, विक्ट्री स्पीच...

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने जीत का ऐलान किया, विक्ट्री स्पीच में क्या कुछ कहा?

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने जीत का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, खबर लिखने तक ट्रंप (भारतीय समयानुसार दोपहर 1.32 पर) बहुमत के आंकड़े ‘270 से’ तीन इलेक्टोरल वोट दूर थे।

इस बीच ट्रंप ने अपनी जीत का ऐलान करते हुए अपनी पहली स्पीच में देश के लोग समेत अपने परिवार का धन्यवाद किया है और एलन मस्क की तारीफ की है। हालांकि अभी तक नतीजों के आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस चुनाव में अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी के कुल 538 इलेक्टोरेल वोटों यानी सीटों पर चुनाव हुआ था।

अमेरिका के 50 राज्यों में कुल सात स्विंग स्टेट्स हैं जिसमें ट्रंप के जीत की बात सामने आ रही है। अकेले इस सात राज्यों में 93 सीटे हैं। ट्रंप ने सिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना में जीत हासिल की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐसा कहा जाता है कि जो इस इलेक्टोरल वोट यानी सीटों पर जीत दर्ज करता है वह अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को अभी तक 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अगर ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति बनते हैं तो वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

जीत के स्पीच में ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है और मैं आगे आप लोगों के लिए लड़ता रहूंगा। पूर्व राष्ट्रपति ने इस जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताते हुए कहा है “यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।”

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा है। उन्होंने कहा, “मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किय। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।”

इससे पहले चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा है। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही और अब बहुमत का आंकड़ा भी पार करने वाले हैं।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी है बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचने और उनके जीत के ऐलान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।”

जीत के स्पीच में ट्रंप ने और क्या कहा है

शुरुआती रुझानों में आगे और फिर बहुमत के आंकड़े को पार करने के करीब पहुंचे ट्रंप ने अपनी जीत के लिए सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि वे आखिरी सांस तक अमेरिका और उसके बेहतर भविष्य के लिए लड़ते रहेंगे।

ट्रंप ने यह भी कहा है कि वे इस तरह की राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी है। उन्होंने अवैध घुसपैठ को बंद करने और सीमाओं को सील करने की बात कही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्‍क को बताया नया स्टार

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने न केवल अपने परिवार बल्कि अपनी जीत के स्पीच में उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की भी तारीफ की है।

ट्रंप ने मस्क को एक नया सितारा बताते हुए कहा है, ‘हमारे पास एक नया स्‍टार है, एलन मस्‍क। वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति है। हमने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते हुए दो सप्ताह बिताए।’

बता दें कि एलन मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था। वे उनके बड़े सपोर्टरों में से एक हैं जिन्होंने ट्रंप के चुनाव अभियान की फंडिंग भी की है। ट्रंप ने उन्हें एक “अद्भुत” व्यक्ति बताया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा