पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म सरदारजी 3 का ट्रेलर लॉन्च किया। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं। दिलजीत ने यह भी लिखा कि फिल्म केवल विदेशों में ही रिलीज होगी। फिल्म में हानिया दिलजीत के किरदार में भूत-प्रेत का शिकार करती नजर आएंगी, इसे यूनाइटेड किंगडम में एक हवेली से एक आत्मा को निकालने का काम सौंपा गया है। हॉरर कॉमेडी में हानिया और नीरू बाजवा दोनों दिलजीत के साथ रोमांस करती हैं। फिल्म में भूत-प्रेत का पता लगाने के साथ-साथ एक्शन सीन का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज
वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, “सरदार जी 3, 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज हो रही है। फड़ लाओ भूंद दियां लत्तां।” पोस्ट के बाद रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह देशद्रोही हैं। पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, ‘मैं केवल हानिया के लिए फिल्म देखूंगा।’ एक कमेंट में लिखा था, ‘सिर्फ विदेश में ही क्यों?’ एक फैन ने कहा, ‘नॉट सपोर्टिव, देश पहले आता है। सॉरी वीर जी।
#SardaarJi3 #DiljitDosanjh once again proves he’s an anti-national.
Despite #HaniaAamir ‘s anti-India remarks on Operation Sindoor, the film goes on.#Punjabi music industry, full of Khalistani backers, stays silent—even after Pak bombings in Punjab. pic.twitter.com/XbZfsvYylG
— Viresh Jain (@MindfulSecular) June 23, 2025
#SardaarJi3 a movie releasing only on overseas you know why becoz of actress of the movie @diljitdosanjh you want to become famous of humanity pity you
Just an star running for money that’s it
This is view of your so called heroine on operation sindoor pic.twitter.com/SWRHF8msev— Divyanka Tripathi (@Divyanka_T7) June 23, 2025
Diljit Dosanjh releases trailer of Sardaar Ji 3 featuring Pakistani actress Hania Amir on the day we mark 2 months since Pahalgam terror attack. Also, these were Hania’s insta stories on Operation Sindoor.#SardaarJi3 #DiljitDosanjh #OperationSindoor #IndiaPakistaConflict… https://t.co/Tg39Uw0pDQ pic.twitter.com/8l4WdGwdPQ
— Annu Kaushik (@AnnuKaushik253) June 22, 2025
Breaking
After the bloodshed of Hindus in Pahalgam, Diljit Dosanjh still releasing Sardaar Ji 3 with Pakistani actress Hania Aamir.
While innocent Hindus are being slaughtered, this Khalistani releasing film with the enemy.Hindus, I think you already know what to do with… pic.twitter.com/nhKIJEMBii
— Kshetrapal Singh (@kshetrapalbhati) June 23, 2025
एक ने कमेंट किया, ये सब इंडिया के लिए जहर घोलते हैं और हमारे लोग इन्हें काम देते हैं। वाह”। हानिया आमिर का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के खिलाफ दिए गए बयान के बावजूद फिल्म जारी है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री, खालिस्तानी समर्थकों से भरा यह संगठन पंजाब में पाकिस्तानी बमबारी के बाद भी चुप है।”
दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हानिया एक भारतीय फिल्म में काम कर रही हैं। सरदारजी 3 के बारे में फिल्म में मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा, सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं। अमर हुंडल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को स्क्रीन पर आने वाली है।
विवादों में घिरी दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘सरदार जी 3’
अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। महाराष्ट्र के बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने भू-राजनीतिक तनाव और कुछ पाकिस्तानी हस्तियों के भारत विरोधी बयानों के मद्देनजर इस सहयोग पर गंभीर चिंता जताई। खासकर, भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के जवाब में सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को लेकर संगठन नाराज है।
संघ का कहना है कि भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों को जगह देना गलत है और यह देश की भावनाओं और सम्मान के खिलाफ है। संघ ने अपने बयान में कहा, “हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने का कड़ा विरोध करते हैं। भाजपा चित्रपट कामगार संघ की मांग है कि ‘सरदार जी 3’ को सेंसर सर्टिफिकेट न मिले। यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह राष्ट्रीय भावना और हमारे देश की गरिमा से जुड़ा मुद्दा भी है।”