Homeविश्वसीजफायर के बावजूद इजराइल ने की लेबनान पर एयर स्ट्राइक, 1 मौत,...

सीजफायर के बावजूद इजराइल ने की लेबनान पर एयर स्ट्राइक, 1 मौत, 6 घायल

बेरूत: दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। लेबनान के आधिकारिक और सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम की घोषणा के तीन दिन बाद यह हमला हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जन स्वास्थ्य मंत्रालय के जन स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने शनिवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि मजदल जौन गांव में एक कार पर इजराइली एयर स्ट्राइक में एक सात वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।

इसमें कहा गया, “अल-बिसारीयेह गांव पर इजराइली हमले में एक नागरिक घायल हो गया।” इस बीच, आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा, “रब अल थलाथिन गांव पर इजराइली हमले में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, वहीं तैबेह जल परियोजना पर तोपखाने से गोलाबारी की गई।”

इजराइली सेना लेबनान में चार किलोमीटर अंदर तक बढ़ी थी

लेबनानी सैन्य सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि इजराइली सेना सीमावर्ती गांव काफ्र किला से लेकर दक्षिणी लेबनान के पूर्व में स्थित डेर मीमास गांव तक करीब चार किलोमीटर तक आगे बढ़ी।

बाद में यह अपने इलाकों में वापस चली गई और खुद को लिटानी नदी के पूर्वी तट से एक किलोमीटर दूर कर लिया, जिसके उत्तर में इजराइली सेना हिजबुल्लाह को वापस जाने के लिए कह रही है।

हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच युद्ध विराम के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्रों का उल्लंघन जारी

इससे पहले इजराइल रक्षा बलों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शनिवार को इजराइली वायु सेना ने दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिणी और लेबनान के अंदरूनी इलाकों में हिजबुल्लाह के चार ठिकानों पर हमले किए।

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम लेबनान में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह चार बजे (02:00 जीएमटी/सुबह 7:30 बजे भारतीय समय) लागू हो गया। इसके साथ ही करीब 13 महीनों ने जारी इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष थम गया।

हिजबुल्लाह-इजराइल युद्ध विराम काफी हद तक कायम है, हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों पक्षों द्वारा कभी-कभी उल्लंघन की खबरें आ रही हैं।

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version