Homeभारतदिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, IMD...

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में दोपहर बाद मौसम ने अचानक से करवट ली। जहां सुबह से धूप थी, वहीं अचानक से बादल छा गए और बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कुछ देर पहले यह अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज हवाओं और तूफान को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। 

इस दौरान आईएमडी ने दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, बिजली और तेज गति से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। 

बारिश और बिजली गिरने की संभावना

वहीं, दोपहर 2:15 से 4:15 के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए रेड वार्निंग दी गई है। इससे पहले भी आज मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया था जिसमें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों समेत बिहार में भी बारिश का अनुमान जताया गया था। 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों के लिए मौसम सुहावना बना रहेगा और बारिश की संभावना जताई जा रही है। 18 और 19 को भारी बारिश का अनुमान लगाया है। 

गुरुवार तक जारी किया गया येलो अलर्ट

17 जून को दिल्ली के नरेला, बवाना, दिलशाद गार्डन, मुंडका, विवेक विहार, आईजीआई एयरपोर्ट, तुगलकाबाद और अन्य क्षेत्रों में मध्यम वर्षा के साथ-साथ 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। 

वहीं, बुराड़ी, दिल्ली विश्वविद्यालय, करावल नगर, सिविल लाइन्स, कश्मीरी गेट इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। 

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की गई। वहीं, गुरुवार तक यहां हल्की से मध्य वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version