Friday, October 10, 2025
Homeभारतदिल्ली विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा, आतिशी समेत 12 'आप' विधायक निलंबित

दिल्ली विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा, आतिशी समेत 12 ‘आप’ विधायक निलंबित

नई दिल्ली: दिल्ली के नए विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ है। कथित शराब नीति घोटाले सहित कई मामलों में सीएजी की रिपोर्ट पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ चल रहे टकराव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायक सस्पेंड कर दिए गए हैं। निलंबित ‘आप’ विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं, जो अब विपक्ष की भी नेता हैं। 

सामने आई जानकारी के अनुसार आतिशी के अलावा 11 अन्य विपक्षी विधायकों को मंगलवार को दिल्ली विधानसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित किया गया। निलंबित होने वालों में गोपाल राय भी शामिल हैं। इन सभी को उपराज्यपाल के भाषण के दौरान नारेबाजी के लिए निलंबित किया गया।

राज्यपाल के अभिभाषण के बीच हंगामा

आप के विधायकों का हंगामा दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को सदन के दूसरे दिन दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान ही शुरू हो गया। आप विधायक बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो को कई दफ्तरों से हटाए जाने का विरोध कर रहे थे।  

इसके बाद इन विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने के बाद सभी विपक्षी विधायक दिल्ली विधानसभा के बाहर आकर धरने पर बैठ गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में बाबासाहेब की फोटो लेकर बैठे हुए और विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।

सीएजी रिपोर्ट भी विधानसभा में होगी पेश

दिल्ली विधानसभा के सदन का आज दूसरा दिन है। एलजी के अभिभाषण के बाद सीएजी रिपोर्ट को सदन में रखा जाना है और इस पर चर्चा संभव है। सीएजी की रिपोर्ट में नई शराब नीति, अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’, परिवहन विभाग में हुई गड़बड़ियों और मोहल्ला क्लीनिक के अहम पॉइंट शामिल हैं। 

जानकारी के मुताबिक निलंबित होने वाले विधायकों में सुरेंद्र सिंह, मुकेश अहलावत, अनिल झा, चौधरी जुबेर अहमद, वीर सिंह, कुलदीप कुमार आदि के नाम भी शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी कल से ही लगातार बाबासाहेब अंबेडकर और शहीदे आजम भगत सिंह की तस्वीरों को दिल्ली सचिवालय के दफ्तरों और दिल्ली विधानसभा के दफ्तरों से हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रही है और यह मांग की जा रही है कि इन तस्वीरों को दोबारा लगाया जाए। 

तस्वीरों पर हंगामा

इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में यह कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होगी और उसके साथ-साथ पुरानी सभी योजनाएं चालू रहेंगी। उन्होंने कहा कि किसी तरीके से किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसके साथ गरीब महिलाओं को 500 में भी गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।

भाषण के दौरान आप विधायकों ने ‘जय भीम’ के नारे लगाए और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी ने कहा कि इन तस्वीरों की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है।

बता दें कि भाजपा द्वारा जारी रेखा गुप्ता के कार्यालय के वीडियो में नजर आता है कि डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, जो आप प्रशासन में मुख्यमंत्री की मेज के पीछे लटकी हुई थीं, उन्हें बगल की दीवारों पर लगा दिया गया है। उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें लगा दी गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा