Friday, October 10, 2025
Homeभारतअल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत, सीएम धामी ने अधिकारियों...

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत, सीएम धामी ने अधिकारियों को किया निलंबित

देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को हुए बस हादसे अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 63 लोगों को ले जा रही बस अपना नियंत्रण खो बैठी थी और अल्मोड़ा के मार्चुला के पास कुपी गांव में एक खाई में गिर गई थी।

घटना में 27 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज पास के अस्पताल में हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, नैनीडांडा के किरथ से रामनगर जा रही बस में बैठने की व्यवस्था केवल 42 की ही थी लेकिन बस भरी हुई जा रही थी। हादसे के दौरान कथित तौर पर कई यात्रियों के बस के बाहर भी गिर जाने की खबर सामने आई है।

हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) सहित क्षेत्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत तैनात किया गया है। बचावकर्मी लोगों को निकालने और घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचाने के काम में लगाए गए हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को किया निलंबित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए दुख जताया है और घटनास्थल का दौरा करते हुए बचाव और राहत कार्य के तेजी से चलने की बात कही है। हादसे के बाद सीएम धामी ने कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि सीएम धामी की ओर से यह कार्रवाई सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और लापरवाही के लिए की गई है। सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को एक एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा, सीएम धामी ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।

अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वाले में अधिकतक बच्चे शामिल-सूत्र

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा है कि यह घटना सोमवार सुबह हुई है जिसमें बस करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरी है। घटना की जानकारी मिलती है बचाव दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया था।

बचाव दल को घटनास्थल पर 28 लोग मृत मिले थे जिसमें आठ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। रामनगर के रामदत्त जोशी अस्पताल में इलाज के दौरान आठ अन्य लोगों की मौत हो गई है। सीएनएन न्यूज18 को सूत्रों ने बताया है कि मरने वाले में कथित तौर पर अधिकतर बच्चे शामिल थे।

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार के अतिरिक्त मुआवजे का भी ऐलान किया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा