Homeकारोबारडेनमार्क कंपनी Tscherning ने एलन मस्क की टेस्ला से बनाई दूरी, लौटाई...

डेनमार्क कंपनी Tscherning ने एलन मस्क की टेस्ला से बनाई दूरी, लौटाई पूरी कॉर्पोरेट फ्लीट, क्या वजह रही?

कोपेनहेगनः डेनमार्क की एक प्रमुख निर्माण कंपनी Tscherning ने अपनी पूरी कॉर्पोरेट फ्लीट से टेस्ला गाड़ियों को हटा दिया है। कंपनी ने एलन मस्क की राजनीतिक गतिविधियों और सार्वजनिक बयानों को इसके पीछे प्रमुख कारण बताया है। 

Tscherning ने पहले अपनी कॉर्पोरेट फ्लीट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक करने के लिए टेस्ला वाहनों को अपनाया था, ठीक उसी तरह जैसे कि यूरोप की जानी-मानी फार्मेसी चेन Rossmann ने भी पिछले साल किया था। लेकिन अब Tscherning ने अपनी सभी टेस्ला गाड़ियाँ कंपनी को लौटा दी हैं और इसका एक वीडियो भी साझा किया है।

कंपनी ने क्या कहा टेस्ला गाड़ियाँ लौटाने के पीछे?

Electrek को दिए गए एक बयान में Tscherning ने कहा, “Tscherning में हम सिर्फ यह नहीं तय करते कि कैसे चलें, बल्कि ये भी तय करते हैं कि किसके साथ चलें। इसी कारण हमने अपने टेस्ला कंपनी कारों की चाबियाँ वापस करने का फैसला किया है। यह इसलिए नहीं कि टेस्ला अब खराब गाड़ी बन गई है, बल्कि इसलिए कि एलन मस्क की राजनीतिक प्रतिबद्धता और उनके सार्वजनिक विचार अब नज़रअंदाज़ करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमने निर्णय लिया है– ‘इस सवारी के लिए धन्यवाद’।”

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब उन मूल्यों और राजनीतिक रुझानों से जुड़ना नहीं चाहती जो वर्तमान में टेस्ला ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। इसके बजाय, Tscherning अब “यूरोपीय विकल्पों” की ओर रुख कर रही है।

यूरोप में गिरावट की तरफ टेस्ला?

Electrek की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला की यूरोप में स्थिति टिकाऊ नहीं दिख रही है। ब्रांड की राजनीतिक छवि को लेकर ग्राहकों की चिंताएं बढ़ी हैं, जिससे टेस्ला की बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला की Q1 2025 की बिक्री पिछले साल की तुलना में 40% कम रही। वहीं, Q2 के शुरुआती आंकड़े भी निराशाजनक हैं, जबकि नई Model Y इस तिमाही में उपलब्ध रही। 2025 की पहली दो तिमाहियों के आँकड़े पिछले तीन वर्षों की किसी भी तिमाही से नीचे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में कंपनी को संभावित छंटनी और स्टोर बंद करने जैसे संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

पुरानी टेस्ला खरीदना अब सस्ता सौदा?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह कदम यूरोप में टेस्ला की गिरती बिक्री और ब्रांड की छवि को हो रहे नुकसान की ओर इशारा करता है, जिसकी जड़ें एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता से जुड़ी बताई जा रही हैं। कॉर्पोरेट स्तर पर गाड़ियाँ लौटाए जाने और व्यक्तिगत ग्राहकों द्वारा टेस्ला गाड़ियाँ बेचने की प्रवृत्ति के चलते, सेकेंड हैंड टेस्ला खरीदना अब पहले से सस्ता और संभावित रूप से लाभकारी सौदा बन सकता है।

Electrek की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला ने अपनी नई 2024 Cybertruck AWD Foundation Series को 100,000 डॉलर (करीब 85 लाख रुपये) में बेचा था। अब जब इस गाड़ी ने सिर्फ 6,000 मील (लगभग 9,600 किलोमीटर) चली है, कंपनी उसे वापस खरीदने के लिए सिर्फ 65,400 डॉलर (लगभग 56 लाख रुपये) की कीमत दे रही है। यानी एक साल में ही गाड़ी की कीमत में लगभग 34.6% की गिरावट आ गई।

आमतौर पर पिकअप ट्रकों की कीमत एक साल में करीब 20% गिरती है और 3-4 साल में 34% तक। लेकिन साइबरट्रक में यह गिरावट सिर्फ एक साल में ही हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला की वेबसाइट पर दिखाई देने वाले “trade-in estimates” यानी अनुमानित वापसी मूल्य, अक्सर असली ऑफर से ज्यादा होते हैं। Electrek का कहना है कि यह गिरती कीमत दर्शाती है कि टेस्ला की ब्रांड वैल्यू और ग्राहकों का भरोसा इस मॉडल को लेकर कमजोर हुआ है।

इतना ही नहीं, टेस्ला पहले तो खुद भी साइबरट्रक को वापसी में लेने से मना कर रही थी। इससे सेकेंड हैंड गाड़ियाँ बेचने वाले डीलर भी इन्हें खरीदने से पीछे हट गए क्योंकि उन्हें डर था कि ये गाड़ियाँ उनके स्टॉक में लंबे समय तक बिना बिके पड़ी रह सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version