Homeभारतकौन हैं सीपी राधाकृष्णन जो बने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार?

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन जो बने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार?

नई दिल्लीः भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह ऐलान किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

जेपी नड्डा ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव को सर्वसम्मति से कराने के लिए एनडीए ने व्यापक विचार-विमर्श किया और सहयोगी दलों के साथ-साथ विपक्ष से भी संवाद साधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राधाकृष्णन ने हमेशा समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर ध्यान दिया है। उन्होंने अपनी निष्ठा, विनम्रता और बौद्धिकता से खुद को विशिष्ट बनाया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में राधाकृष्णन ने व्यापक काम किया है और उन्हें खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना।

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुप्पुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को हुआ। सीपी राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया। 1974 में वे आरएसएस के स्वयंसेवक से भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने। 1996 में उन्हें भाजपा का तमिलनाडु सचिव बनाया गया।

1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद बने और 1999 में दोबारा चुने गए। सांसद रहते हुए उन्होंने कपड़ा, सार्वजनिक उपक्रम और वित्त संबंधी संसदीय समितियों में काम किया। वे स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच करने वाली विशेष समिति में भी सदस्य रहे। 2004 में वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने और ताइवान जाने वाले पहले संसदीय दल में भी शामिल रहे।

2004 से 2007 तक वे तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने 93 दिनों की 19,000 किलोमीटर लंबी ‘रथ यात्रा’ निकाली, जिसमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद के खिलाफ सख्ती, समान नागरिक संहिता, अस्पृश्यता उन्मूलन और नशे की समस्या पर जागरूकता जैसे मुद्दे शामिल थे।

2016 में उन्हें कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल में कॉयर निर्यात 2,532 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 2020–2022 तक वे भाजपा के केरल प्रभारी रहे।

18 फरवरी 2023 को वे झारखंड के राज्यपाल बने। डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने सभी 24 जिलों का दौरा किया और आम नागरिकों व अधिकारियों से संवाद किया। इसके बाद वे महाराष्ट्र के राज्यपाल बने और जुलाई 2024 में शपथ ली। उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।

कॉलेज के दिनों में राधाकृष्णन टेबल टेनिस चैंपियन और लंबी दूरी के धावक रहे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक है। वे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान, चीन, सिंगापुर, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों की यात्राएँ कर चुके हैं।

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है और 22 अगस्त को दस्तावेजों की जांच होगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव हो रहा है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments