अहमदाबाद: अदानी समूह की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आरोप में गुजरात की एक अदालत ने पत्रकार अभिसार शर्मा और ब्लॉगर राजू पारुलेकर को नोटिस जारी किया है। इन पर जानबूझकर गलत और मानहानिकारक सामग्री फैलाने का आरोप है।
यह नोटिस गांधीनगर (अडालज पुलिस थाना) की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने जारी की है। अदानी समूह के वकील संजय ठक्कर ने ठक्कर ने कहा, ‘नोटिस मिलने के बाद दोनों को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के माध्यम से अदालत में 20 सितंबर को पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा। अभिसार ने अपने यूट्यूब चैनल पर मानहानिकारक सामग्री अपलोड की थी, जबकि परुलेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ऐसी टिप्पणियां की थीं।’
ठक्कर ने बताया कि अगर अदालत शिकायत को स्वीकार कर लेती है, तो दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें दो साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।
क्या है आरोप?
अदानी समूह के वकील के अनुसार, अभिसार शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 18 अगस्त, 2025 को एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में आरोप लगाया गया था कि असम में हजारों बीघा जमीन अदानी को आवंटित की गई है और कंपनी को राजनीतिक लाभ मिल रहा है। इसी तरह, राजू पारुलेकर ने जनवरी 2025 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई ट्वीट और रीट्वीट किए, जिनमें जमीन हड़पने, घोटालों और अनुचित लाभ के आरोप लगाए गए थे।
अदानी समूह ने इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है। कंपनी का कहना है कि गुवाहाटी हाई कोर्ट का 12 अगस्त, 2025 का जिस आदेश का हवाला दिया गया है, उसमें अदानी समूह का कोई जिक्र नहीं है। साथ ही, जिस महाबल सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम उस केस में आया है, उसका अदानी समूह से कोई संबंध नहीं है।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत नोटिस
वकील संजय ठक्कर ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 223 के तहत ये नोटिस जारी किए हैं। इस धारा में कहा गया है कि आरोपी को सुने बिना मजिस्ट्रेट किसी अपराध का संज्ञान नहीं ले सकता।
अदालत को दिए गए सबूतों में अभिसार शर्मा का वीडियो और उसका ट्रांसक्रिप्ट, पारुलेकर के सोशल मीडिया पोस्ट और गुवाहाटी हाई कोर्ट का आदेश और अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल हैं।
अगर अदालत को पर्याप्त आधार मिलते हैं, तो मामला पूर्ण मुकदमे में बदल जाएगा, जहां दोनों पत्रकारों को आपराधिक मानहानि कानूनों के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है। मामले में सुनवाई 20 सितंबर को होनी है, जहाँ दोनों को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकीलों के माध्यम से अदालत में पेश होना होगा।