Homeभारतसामना में 'हिंदू तालिबान' शब्द के इस्तेमाल पर विवाद, उद्धव ठाकरे, संजय...

सामना में ‘हिंदू तालिबान’ शब्द के इस्तेमाल पर विवाद, उद्धव ठाकरे, संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई: शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र सामना के संपादकीय में “हिंदू तालिबान” शब्द के प्रयोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में एडवोकेट शेखर त्र्यंबक जोशी ने बुलढाणा जिले के खामगांव शहर पुलिस स्टेशन में सामना के संपादक उद्धव ठाकरे, प्रबंध संपादक संजय राउत और प्रकाशक सुभाष देसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता जोशी का आरोप है कि सामना के संपादकीय में “हिंदू तालिबान” शब्द का इस्तेमाल कर हिंदू समुदाय का अपमान किया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।

संपादकीय में “हिंदू तालिबान” शब्द पर आपत्ति

दरअसल, औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में पहले से ही विवाद चल रहा है। इसी संदर्भ में सामना के संपादकीय में हिंदुत्व की एक विचारधारा पर टिप्पणी की गई थी, जिसमें “हिंदू तालिबान” शब्द का प्रयोग किया गया। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और इसे हिंदू समाज का अपमान बताया है।

एडवोकेट शेखर जोशी ने कहा, “सामना अखबार ने हिंदू समाज को बदनाम करने का प्रयास किया है। ‘हिंदू तालिबान’ जैसे शब्दों का प्रयोग करके हिंदुओं की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। यह असहनीय है और हम इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।”

अभी नहीं दर्ज हुई है FIR

खामगांव शहर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। एक समुदाय की मांग है कि औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए, जिसे लेकर दूसरे समुदाय की तरफ से बयानबाजी हो रही है। इसी बीच, औरंगजेब की कब्र के आस-पास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version