Thursday, October 9, 2025
Homeभारतपीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर विवाद; बिहार कांग्रेस ने...

पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर विवाद; बिहार कांग्रेस ने जांच करने की बात कही, पवन खेड़ा के अलग सुर

इस वीडियो को लेकर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माँ को कांग्रेस-राजद के मंच से गालियाँ दी गईं। अब उनकी माँ का वीडियो बनाकर उनका अपमान किया जा रहा है।

बिहार कांग्रेस इकाई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए एक विवादास्पद एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर आंतरिक जाँच करने की बात कही है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते जुलते शख्स और उनकी दिवंगत माँ हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया है। बिहार कांग्रेस की ओर से अपने एक्स हैंडल पर करीब 36 सेकेंड का वीडियो गुरुवार रात को पोस्ट किया गया था।

वीडियो के कैप्शन में लिखा था- ‘साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।’ भाजपा की ओर वीडियो को लेकर व्यापक आलोचना के बाद बिहार कांग्रेस ने अब जांच की बात कही है। यह वीडियो भी पार्टी के एक्स हैंडल पर अब नहीं है। दूसरी ओर भाजपा ने ऐसे वीडियो को ‘घृणित’ और देश की सभी माताओं और बहनों का अपमान बताया है।

किसने बनाया ये वीडियो? कांग्रेस करेगी जांच

न्यूज-18 की एक रिपोर्ट में कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी आगे की कार्रवाई करने से पहले यह निर्धारित करेगी यह वीडियो शेयर कैसे और किसने शेयर किया। दरअसल, वीडियो में पीएम मोदी जैसा दिखने वाला शख्स बिस्तर पर सोने की तैयारी करता हुआ नजर आता है और कहता है, ‘आज की ‘वोट चोरी’ से निपट लिया, चलो अब अच्छी नींद लेते हैं।’

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि किरदार के सोने के बाद उसकी माँ जैसी दिखने वाली एक महिला उसके सपने में आती है और उसे डांटती है। वह कहती है, ‘अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।’ फिर महिला ये भी पूछती है, ‘तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर और कितना गिरोगे?’ इसके बाद किरदार चौंक कर जग जाता है।

भाजपा ने वीडियो को लेकर कांग्रेस को घेरा

इस वीडियो को लेकर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माँ को कांग्रेस-राजद के मंच से गालियाँ दी गईं। अब उनकी माँ का वीडियो बनाकर उनका अपमान किया जा रहा है। शर्म करो कांग्रेसियों, और कितना गिरोगे?’

वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस वीडियो को ‘घृणित मानसिकता’ का बताते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री की माँ की तो बात ही छोड़ो। एक गरीब ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना पश्चिमी संस्कृति के खिलाफ हो सकता है, लेकिन यहाँ तो उन्हें जीवन भर अपमानित किया जाता रहा है- कभी मौत का सौदागर कहा गया और अब उन्हें बेहद नीच गालियाँ दी जा रही हैं।’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वीडियो में राहुल गांधी के इशारे पर महिलाओं का अपमान किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इस तरह की हरकतों का करारा जवाब देगी।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माँ का मजाक उड़ाने वाले एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘राजद और कांग्रेस ने दिखा दिया है कि राजनीति किस हद तक गिर सकती है। किसी की माँ पर कीचड़ उछालना और उसका अपमान करना, खासकर उस माँ का जिसका निधन हो चुका हो, शर्मनाक है। बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि जो लोग इस तरह की हरकतें करते हैं, वे राज्य के विपक्ष और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। जब इस धरती के लोग प्रधानमंत्री मोदी की माँ को गाली देते हैं, तो यह उनकी राजनीतिक नैतिकता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।’

वीडियो पर कांग्रेस में ही अलग-अलग सुर

बिहार इकाई ने जहाँ वीडियो को लेकर जाँच के आदेश दिए हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा वीडियो का समर्थन करते नजर आए। खेड़ा ने कहा, ‘इन मामलों को लेकर अब कोई सहानुभूति नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी राजनीति में हैं, उन्हें विपक्ष के हास्य-व्यंग्य समेत हर चीज को सही तरीके से संभालना होगा। दरअसल, यहाँ एक सबक सीखने को मिलता है।’

गौरतलब है कि बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी की मां के अपमान का विषय चर्चा में है। इससे पहले यह विवाद दरभंगा में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई घटनाओं के बाद सामने आया था, जहाँ कथित तौर पर कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माँ को निशाना बनाकर अपमानजनक नारे लगाए गए थे और अपशब्दों का प्रयोग किया गया था।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा