Homeकारोबार1 अप्रैल से बड़ी राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹41 हुआ सस्ता; जानें...

1 अप्रैल से बड़ी राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹41 हुआ सस्ता; जानें दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं दाम

नई दिल्ली: नए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दिन मंगलवार को सरकार ने कारोबारियों को तोहफा देते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दाम 41 रुपये कम कर दिए हैं।  हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

41 रुपये की कमी के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये हो गई है। वहीं, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब मुंबई में 1,714.5 रुपये, कोलकाता में 1,872 रुपये और चेन्नई में 1,924.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले एक मार्च को सरकार ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को 6 रुपये बढ़ाया था। 

फरवरी में 7 रुपये की कटौती

वहीं, फरवरी में 7 रुपये की कटौती की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में कमी से सीधे तौर पर रेस्तरां, होटल और अन्य कमर्शियल गतिविधि करने वाले लोगों को लाभ होगा जो दैनिक कार्यों के लिए इन एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग करते हैं। वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों के आधार पर हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतें निर्धारित की जाती हैं। 

देश भर में 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन

बीते हफ्ते, सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत गरीब परिवारों द्वारा रिफिल कराए गए एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बीते पांच वर्षों में दोगुनी हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने संसद को बताया कि 1 मार्च 2025 तक देश भर में 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस योजना के तहत रिफिल सिलेंडर की संख्या पांच साल में दोगुनी हो गई है।

सरकार ने कहा कि पीएमयूवाई की शुरुआत के बाद से, तेल विपणन कंपनियों ने फरवरी 2025 तक पीएमयूवाई ग्राहकों को प्रारंभिक इंस्टॉलेशन रिफिल सहित कुल 234.02 करोड़ एलपीजी रिफिल वितरित किए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 (फरवरी 2025 तक) में तेल कंपनियां प्रतिदिन लगभग 12.6 लाख एलपीजी रिफिल वितरित कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version