Tuesday, September 9, 2025
Homeखेलकूदशतरंज: गुकेश को हराकर अभिमन्यु ने रचा इतिहास, क्लासिकल में विश्व चैंपियन...

शतरंज: गुकेश को हराकर अभिमन्यु ने रचा इतिहास, क्लासिकल में विश्व चैंपियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

काले मोहरों से खेलते हुए गुकेश को 61 चालों में मैच में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर अभिमन्यु मिश्रा ने इस जीत के साथ अमेरिका के ग्रैंडमास्टर गाटा काम्स्की का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश को सोमवार को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। उन्हें FIDE ग्रैंड स्विस-2025 में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा ने हराया। इसी के साथ 16 साल के अभिमन्यु मिश्रा क्लासिकल शतरंज के खेल में किसी मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है। दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा के हाथों गुकेश की यह चौंकाने वाली हार उज्बेकिस्तान के समरकंद में जारी FIDE ग्रैंड स्विस-2025 के पांचवें राउंड में हुई।

काले मोहरों से खेलते हुए सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश को 61 चालों में मैच में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर अभिमन्यु मिश्रा ने इस जीत के साथ अमेरिका के ग्रैंडमास्टर गाटा काम्स्की का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 17 साल की उम्र में डॉर्टमुंड में तत्कालीन विश्व चैंपियन गैरी कास्पारोव को हराया था।

जीत के बाद क्या बोले अभिमन्यु मिश्रा

विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाली जीत हासिल करने के बाद अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पहले भी बेहतर गेम खेले हैं, और अगर गुकेश ने गलतियाँ न की होतीं, तो वे राउंड 5 का मुकाबला हार सकते थे।

गुकेश को हराने के बाद मिश्रा ने FIDE से कहा, ‘सच कहूँ तो, मैं उस गेम को ज्यादा पसंद करूँगा जो मैंने पहले जीता है। जैसे, यू यांगयी के खिलाफ मेरा गेम इससे कहीं बेहतर था क्योंकि भले ही मैं जीत गया, लेकिन यह टूर्नामेंट में मेरे पिछले गेमों जितना सुखद नहीं था, क्योंकि मेरे पास जीतने की स्थिति थी और मैंने उसे गँवा दिया। और बाद में उन्होंने कुछ गलतियाँ कीं और मैं वापस आ गया, लेकिन कुल मिलाकर, यह कोई बहुत अच्छा गेम नहीं था।’

वैसे, मौजूदा टूर्नामेंट में अभिमन्यु मिश्रा का यह पहला प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं था। चौथे राउंड में, उन्होंने एक और भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर प्रज्ञानंदधा के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए मैच ड्रॉ कराया था, जबकि वे एक समय हार के करीब लग रहे थे।

अभिमन्यु मिश्रा ने आगे कहा कि गुकेश और प्रज्ञानंद जैसे स्टार खिलाड़ियों से मुकाबला करने के दौरान उनके मन में कोई डर नहीं होता। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि समरकंद में होने वाले टूर्नामेंट में उनके जीतने की अच्छी संभावना है। मिश्रा 2021 में 12 साल, 4 महीने और 25 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे। हालांकि इसके बाद से उनका प्रदर्शन लगभग स्थिर हो गया है।

‘स्टार खिलाड़ियों से मैं कमतर नहीं’

अभिमन्यु मिश्रा ने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट मेरी कल्पना से भी बेहतर चल रहा है। अगर मैं इसी फॉर्म में रहा, तो मेरे टूर्नामेंट जीतने की पूरी संभावना है। कल भी, मैंने प्राग के खिलाफ कुछ गलतियाँ कीं। लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं इन खिलाड़ियों (गुकेश और प्राग) से कमतर हूँ। मुझे लगता है कि मैं उनके बराबर हूँ।’

दरअसल, अभिमन्यु मिश्रा के खिलाफ गुकेश की सबसे बड़ी गलती मैच में 12वीं चाल में हुई जब उन्होंने h4 की जगह g4 खेला। इससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई और आखिरकार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा