Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी टूर PoK...

ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी टूर PoK नहीं ले जाने की हिदायत

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने पीसीबी को चैम्पियंस ट्रॉफी टूर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के लिए आईसीसी का यह फरमान उस समय आया जब पहले से ही चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन और भारतीय टीम के दौरे को लेकर विवाद चल रहा है।

पीओके नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होना है। आईसीसी ने ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है। यह ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 से 24 नवंबर के बीच इस ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घूमाने की योजना बनाई है। इसी क्रम में पीसीबी ने इसे पीओके के तीन शहर स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद भी ले जाने की योजना बनाई थी।

सूत्रों के अनुसार इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आपत्ति जताई गई। इसके बाद आईसीसी ने मामले का संज्ञान लिया। ऐसी भी खबरें हैं कि आईसीसी ने अभी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर के कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं दी थी, लेकिन इससे पहले ही पीसीबी ने इसकी घोषणा गुरुवार (14 नवंबर) को कर दी थी।

पीसीबी की ओर से गुरुवार को एक्स पर लिखा गया, ‘तैयार हो जाओ, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इस टूर में स्कर्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर पर्यटन स्थल भी शामिल होंगे। इस ट्रॉफी की 16 से 24 नवंबर के बीच एक झलक देखें जिसे सरफराज अहमद ने 2017 में ओवल में उठाया था।’

भारतीय टीम के दौरे को लेकर विवाद

चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है। हालांकि, इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। इस बीच भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर विवाद बना हुआ है। ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना किया है और हाईब्रिड मॉडल की बात की है। हाईब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच दूसरे देश में कराए जा सकेंगे।
हालांकि पीसीबी की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई ठोस जवाब नहीं आया है। आईसीसी ने भी पीसीबी से इस पर विचार मांगा है। टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले सोमवार को जारी किया जाना था लेकिन बीसीसीआई के इनकार के बीच फिलहाल कोई और रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के मैच दुबई में कराए जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा