Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअमेरिका-कनाडा व्यापार विवाद: कनाडा ने जवाबी टैरिफ पर लगाम लगाई, ट्रंप के...

अमेरिका-कनाडा व्यापार विवाद: कनाडा ने जवाबी टैरिफ पर लगाम लगाई, ट्रंप के फैसले के बाद 2 अप्रैल तक रोक

ओटावाः कनाडा के वित्तमंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने घोषणा की है कि देश 2 अप्रैल तक अमेरिकी सामानों पर दूसरे दौर के टैरिफ को रोक देगा। यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा-अमेरिका-मेक्सिको समझौता (यूएसएमसीए) के तहत आने वाले निर्यात पर टैरिफ निलंबित करने के बाद लिया गया है।

लेब्लांक ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा से यूएसएमसीए अनुरूप निर्यात पर टैरिफ को 2 अप्रैल तक निलंबित करने पर सहमति व्यक्त की है।”

उन्होंने बताया कि कनाडा अमेरिकी उत्पादों पर 125 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के दूसरे चरण के टैरिफ को लागू नहीं करेगा, जबकि दोनों देश सभी टैरिफ को हटाने के लिए बातचीत जारी रखेंगे।

जवाबी टैरिफ की रणनीति

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के उद्योग मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने स्पष्ट किया कि ट्रंप के फैसले के बावजूद कनाडा के प्रतिशोधात्मक उपाय जारी रहेंगे। शैम्पेन ने कहा, “जब तक खतरा बना रहेगा, दबाव भी बना रहेगा। प्रधानमंत्री इस बारे में स्पष्ट हैं कि इसे कारगर बनाने का एकमात्र तरीका दबाव बनाए रखना है।”

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कनाडा के आधे से ज्यादा आयात यूएसएमसीए के अनुरूप नहीं हैं, और वे नए टैरिफ के दायरे में आएंगे। मंगलवार को लागू हुए कनाडा के पहले चरण के टैरिफ में 30 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामान शामिल हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन, कृषि उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील और ट्रक शामिल हैं।

ट्रंप का आदेश और असर

ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत कनाडा और मैक्सिको से आने वाले कई उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निलंबन पूर्वव्यापी नहीं होगा, यानी मंगलवार से गुरुवार के बीच भुगतान किए गए टैरिफ वापस नहीं किए जाएंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार युद्ध निकट भविष्य में जारी रहेगा, भले ही कुछ उत्पादों को अस्थायी छूट दी गई हो। व्हाइट हाउस के अनुसार, निलंबन के बावजूद कनाडा से लगभग 62 प्रतिशत आयातों और मेक्सिको के आधे गैर-अनुपालन आयातों पर नए टैरिफ लगने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा