Homeमनोरंजनब्रिटिश रेलवे ने फिल्म की 30वीं वर्षगांठ पर डीडीएलजे म्यूजिकल के लिए...

ब्रिटिश रेलवे ने फिल्म की 30वीं वर्षगांठ पर डीडीएलजे म्यूजिकल के लिए यशराज फिल्म्स से हाथ मिलाया

मुंबई: 2025 में आधुनिक रेलवे की 200वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ब्रिटेन की रेलवे और भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स (YRF) ने एक अनूठे यूके-इंडिया सांस्कृतिक उत्सव के लिए सहयोग किया है। इस विशेष पहल के माध्यम से प्रेम की उस शक्ति को दर्शाया जाएगा जो संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य करती है।

इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान वाईआरएफ अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) की 30वीं वर्षगांठ भी मना रहा है। यह फिल्म न केवल भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ चुकी है, बल्कि यह दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण पॉप-कल्चर माइलस्टोन बन चुकी है।

एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी और ब्रिटेन की रेलवे से जुड़ाव

1995 में रिलीज़ हुई DDLJ में भारत के दो सबसे लोकप्रिय सितारे शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा ब्रिटेन में फिल्माया गया था, जिसमें से एक प्रमुख दृश्य किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था।

DDLJ न केवल भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म रही है, बल्कि यह आज भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में प्रदर्शित की जाती है। यह फिल्म प्रेम, पारिवारिक मूल्यों और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतिनिधित्व करती है, जो इसे भारतीय और ब्रिटिश दर्शकों के लिए समान रूप से प्रिय बनाता है।

यशराज फिल्म्स के द्वारा आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ब्रिटेन की रेलवे और वाईआरएफ ने वैलेंटाइन डे समारोह के हिस्से के रूप में अपने सांस्कृतिक सहयोग की घोषणा की है, जो ट्रेन यात्रा के रोमांस को एक नई पहचान देगा। यशराज फिल्म्स इस समय यूके में DDLJ का एक संगीतमय रूपांतरण, ‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ (CFIL) का निर्माण कर रहा है, जो ब्रिटेन में इस फिल्म के प्रभाव को और मजबूत करेगा।

‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ की प्रस्तुति

यह संगीतमय नाटक (म्यूजिकल शो) 29 मई, 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में शुरू होगा और 21 जून, 2025 तक चलेगा। इस शो की कहानी सिमरन नामक एक युवा ब्रिटिश-भारतीय महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता की इच्छा से भारत में अपने पारिवारिक मित्र से सगाई कर लेती है। हालांकि, बाद में उसे एक ब्रिटिश व्यक्ति रोजर से प्यार हो जाता है। इस शो के निर्माण में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कलाकार और रचनात्मक टीमें शामिल हैं।

रेलवे 200 के कार्यकारी निदेशक का बयान

रेलवे 200 की कार्यकारी निदेशक सुजैन डोनेली ने इस सांस्कृतिक सहयोग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “रेलवे ने लंबे समय से फिल्म निर्माताओं को प्रेरित किया है और हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने में मदद की है। इसकी द्विशताब्दी एक बेहतरीन अवसर है कि हम इस बेहद सफल, रेल-संबंधी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर की 30वीं वर्षगांठ और इसके संगीतमय रूपांतरण का जश्न मना सकें।”

YRF के सीईओ अक्षय विधानी का बयान

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि उनका बैनर ऐसी कहानियों को प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है जो भारत में निहित होते हुए भी वैश्विक स्तर पर गहरी छाप छोड़ती हैं।

“DDLJ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हम फिल्म का मंच रूपांतरण – ‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ यूके में लेकर आ रहे हैं! DDLJ के सबसे प्रतिष्ठित दृश्यों में से एक किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया था, जिसे हम इस संगीतमय नाटक में फिर से दिखाने वाले हैं। रेलवे 200 के साथ हमारी साझेदारी इस ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बना देती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “हम यह संदेश फैलाना चाहते हैं कि प्रेम कैसे दुनिया को एकजुट कर सकता है, और विविधता व समावेशिता का जश्न मनाना समय की मांग है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version