पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 935 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन 27 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर है। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 26 सितंबर ही है। ऐसे में अगर बिहार में शिक्षा विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों केलिए 37 वर्ष तय की गयी है जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित बीपीएससी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
BPSC की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
इस भर्ती हेतु अलग-अलग आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 374 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 93 पद आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 112 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 116 पद, पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 28 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 पद और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10 पद आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
BPSC की इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक समान रखा गया है। यह शुल्क 100 रुपये है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आफलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एक मेल आईडी और नंबर से रजिस्टर करना होगा। ध्यान रखें कि परीक्षा भर्ती के दौरान इन्हें बदला न जाए।
अभ्यर्थी आधार कार्ड, डिजिलॉकर, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए इसे पूरा कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी को आवेदन करते समय यह सावधानी बरतनी चाहिए कि इसमें दी गई जानकारी हाई स्कूल की मार्कशीट में दर्ज जानकारी से मेल खाती हों। आवेदन करते समय, नाम, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करते समय सावधानी बरतें।
यदि हाई स्कूल की मार्कशीट डिजिलॉकर के साथ नहीं मिलती है तो अभ्यर्थी खुद से इसे दर्ज कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को बीपीएससी द्वारा जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकती है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने की योग्यता रखते हैं और भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login लिंक पर जाकर आवेदन करें।
इसके लिए परीक्षा की तारीख अभी नहीं जारी की गई है। परीक्षा से कुछ दिनों इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।