Homeभारतबिहारः कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या...

बिहारः कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला?

पटनाः भाजपा की बिहार इकाई ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ पटना में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। कन्हैया कुमार पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हाल ही में दिए एक टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। 

भाजपा मीडिया इन चार्ज दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इकबाल ने कन्हैया कुमार द्वारा कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया। 

बिहार विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि राज्य में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है जिसका चेहरा कन्हैया कुमार हो सकते हैं। इसी बीच उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। 

शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इकबाल ने कहा “एक निजी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कन्हैया कुमार जो कि टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा हैं, ने पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें ‘आतंकवादी’ करार दिया। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस पर चुप रहेंगे या फिर इन देशद्रोहियों को काबू करना जारी रखेंगे?”

इकबाल ने आगे कहा कि कन्हैया कुमार ने साक्षात्कार में जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह अत्यंत आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा हमने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। इकबाल ने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। 

टुकड़े-टुकड़े गैंग विवाद

साल 2016 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देशद्रोह विवाद के बाद वहां के छात्रों के लिए टुकडे़-टुकड़े गैंग का इस्तेमाल होने लगा। कन्हैया कुमार उस समय जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उस समय वह ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) का हिस्सा थे। कुमार को इस विवाद के बाद गिरफ्तार किया गया था और देशद्रोह का आरोप लगाया गया था। 

साल 2021 में कन्हैया ने सीपीआई छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। अभी वह कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के इन चार्ज हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह समर्थन जुटाने के लिए रैली कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version