Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वबेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी संसद में बोले- हमास सरेंडर करे, कल ही युद्ध...

बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी संसद में बोले- हमास सरेंडर करे, कल ही युद्ध खत्म हो जाएगा

वॉशिंगटन: गजा में जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने गजा में युद्ध का बचाव करत हुए समर्थन का आह्वान किया। हालांकि इस बीच इजराइल पीएम को भारी विरोध का भी सामना अमेरिका में करना पड़ रहा है। उनके संबोधन के दौरान कैपिटल बिल्डिंग के बाहर और अंदर प्रदर्शन भी हो रहे थे।

‘हमारे दुश्मन आपके भी दुश्मन हैं’

अमेरिकी कांग्रेस में संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि ‘हमारे दुश्मन आपके भी दुश्मन हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम ईरान से लड़ते हैं, तो हम संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे कट्टरपंथी और हत्यारे दुश्मन से लड़ रहे होते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी लड़ाई आपकी लड़ाई है और हमारी जीत भी आपकी जीत होगी।’

‘हमास सरेंडर करे तभी जंग खत्म होगी’

इजराइली पीएम ने एक बार फिर यह दोहराया कि हमास के खात्म के बिना जंग खत्म नहीं होने जा रही है। उन्होंने कहा, गाजा में युद्ध कल ही खत्म हो जाएगा अगर हमास आत्मसमर्पण करता है और सभी बंदियों को लौटा देता है। लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करता है तो ये तब तक चलता रहेगा जब तक हमास की सैन्य क्षमताओं को हम बर्बाद नहीं कर देते और सभी बंदियों को उनके घर नहीं लौटा देते। यही हमारे लिए पूर्ण विजय है और इससे कम में हम नहीं मानेंगे।’

इजराइली प्रधानमंत्री का कांग्रेस के संयुक्त सत्र में भाषण देते समय ज्यादातर रिपब्लिकन राजनेताओं ने जोरदार स्वागत किया। नेतन्याहू ने चौथी अमेरिकी कांग्रेस के सत्र को संबोधित किया है। हालांकि, गाजा में युद्ध को लेकर अमेरिका में भी राजनीतिक विभाजन नजर आया है। नेतन्याहू के संबोधन के दौरान कांग्रेस के दर्जनों डेमोक्रेटिक सदस्य अनुपस्थित रहे। दूसरी ओर बाहर सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारी विरोध के लिए भी जुटे रहे।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में कई तरह के बैनर देखे गए। इसमें एक बैनर पर नेतन्याहू को ‘युद्ध अपराधी’ घोषित किया गया था। यह इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के अभियोजकों द्वारा नेतन्याहू के लिए मांगी गई गिरफ्तारी वारंट के संदर्भ में था। इस बीच नेतन्याहू के संबोधन के दौरान बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को कैपिटल बिल्डिंग के अंदर से गिरफ्तार भी किया गया।

‘आप लोग ईरान के लिए उपयोगी मूर्ख’

नेतन्याहू ने अपने भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आधिकारिक तौर पर ईरान के लिए उपयोगी मूर्ख बन गए हैं। उन्होंने कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ईरानी प्रॉक्सी बलों ने अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया था। उन्होंने आगे कहा कि ईरान का मानना ​​है कि ‘अमेरिका को वास्तव में चुनौती देने के लिए उसे पहले मध्य पूर्व को जीतना होगा। लेकिन मध्य पूर्व के मध्य में ईरान के रास्ते में गर्व से एक अमेरिकी समर्थक लोकतंत्र खड़ा है, वो है- मेरा देश, इजराइल।’

‘गाजा में जंग हमारे देश के अस्तित्व के लिए’

करीब एक घंटे से अधिक समय तक बोलते हुए नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध को अपने देश के अस्तित्व की लड़ाई के रूप में प्रस्तुत किया। नेतन्याहू ने अपने संबोधन में दशकों तक इजराइल को ‘सैन्य सहायता’ प्रदान करने के लिए अमेरिका को धन्यवाद भी दिया और कहा कि बदले में इजराइल ने अमेरिका को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी प्रदान की जिसने कई लोगों की जान बचाई।

नेतन्याहू ने साथ ही अमेरिकी सैन्य सहायता को तेज करने करने की प्रक्रिया का भी आह्वान किया और दावा किया कि इससे गाजा में युद्ध को तेजी से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापक क्षेत्रीय युद्ध को रोकने में मदद मिल सकती है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी लोगों से ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की अपील का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें उपकरण दें और हम काम पूरा कर देंगे।’

नेतन्याहू का गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। उनका उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। इसके बाद शुक्रवार को नेतन्याहू मार-ए-लागो में पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक शुरू होने से पहले 11 इजराइली एथलीटों को धमकी, ‘म्यूनिख 1972 दोहराने’ की चेतावनी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा