Saturday, October 11, 2025
Homeभारतबेंगलुरु में ऑटो चालक को चप्पल से मारने वाली महिला ने हाथ...

बेंगलुरु में ऑटो चालक को चप्पल से मारने वाली महिला ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा, मैं गर्भवती हूं, घबराकर मैंने…

बेंगलुरुः यहां के बेलंदूर इलाके में एक ऑटो चालक को चप्पल से मारने वाली महिला सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। यह माफी महिला ने रविवार कई लोगों की मौजूदगी मांगी और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया।

महिला ने हाथ जोड़कर कहा, “यह जानबूझकर नहीं किया गया। मैं माफी मांगती हूं। मैं गर्भवती हूं, और गर्भपात के डर से मैंने उस समय घबराकर ऐसा व्यवहार किया। मुझे बेंगलुरु बहुत पसंद है। हम कन्नड़ भाषा, कन्नड़ लोगों और यहां की संस्कृति से प्यार करते हैं।”

महिला ने आगे कहा कि हम सभी कन्नड़वासियों से क्षमा चाहते हैं। हमें ऑटो चालकों के प्रति सम्मान है। हमें बेंगलुरु और यहां का माहौल पसंद है। महिला और उनके पति को मौके पर ही कन्नड़ में भी माफी मांगने को कहा गया, जिसमें वहां मौजूद कुछ लोग उनकी मदद करते नजर आए।

कब की है घटना

घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे बेलंदूर के एक ट्रैफिक सिग्नल के पास हुई थी। पीड़ित ऑटो चालक लोकेश द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, लेन बदलने के दौरान यह विवाद हुआ। लोकेश का ऑटो दाईं ओर था, जबकि महिला दोपहिया वाहन पर बाईं ओर से आ रही थीं।

लोकेश का कहना है कि महिला ने उन पर अपनी गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाया, जबकि दोनों वाहनों के बीच कोई टकराव नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने तेज आवाज़ में चिल्लाना शुरू किया और लोकेश को गालियां देने लगीं। जब लोकेश ने घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो महिला ने अपनी चप्पल निकालकर उन पर हमला कर दिया। वीडियो में देखा गया कि वह उन्हें मारती रहीं और उन्हें चुनौती देती रहीं कि “तू वीडियो बनाता रह।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा