HomeभारतBengaluru Stampede: भगदड़ में 11 लोगों की मौत, RCB की जीत का...

Bengaluru Stampede: भगदड़ में 11 लोगों की मौत, RCB की जीत का जश्न मनाने उमड़ी थी फैंस की भीड़

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को अत्यंत दुखद हो गया, जब यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोग मारे गए जबकि 33 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब प्रशंसक आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल होने जा रहे थे। 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में 11 लोगों के मारे जाने और 33 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की मदद देने और घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोगों के शव बॉरिंग अस्पताल में और चार अन्य के वैदेही अस्पताल में हैं। छह लोगों का वैदेही अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है और तीन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

बॉरिंग अस्पताल में जिन लोगों के शव हैं उनमें दिव्यांशी (13 वर्षीय लड़की), दीया (26 वर्षीय महिला), श्रवण (21 वर्षीय पुरुष), एक अज्ञात लड़की, 17 वर्षीय अज्ञात किशोर, एक अज्ञात पुरुष शामिल हैं। वैदेही अस्पताल में भूमिक (20 वर्ष), सहाना (19 वर्ष), एक 20 वर्षीय और एक 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष के शव हैं, जबकि 12 घायलों का इलाज चल रहा है। मणिपाल हॉस्पिटल में लाई गई चिन्मयी (19 वर्ष) की मौत हुई है जबकि छह लोगों का इलाज चल रहा है।

भगदड़ उस समय मची जब हजारों प्रशंसक जल्दबाजी में विभिन्न गेटों से पहले से खचाखच भरे स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पास के बॉरिंग अस्पताल पहुंचाया।

 

इससे पहले कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था। पुलिस ने बताया कि वे मंगलवार रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। पूरी रात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने में लगे रहे कि कोई अप्रिय घटना न हो।

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता। यह टीम के करिश्माई खिलाड़ी विराट कोहली के लिए एक और बड़ी उपलब्धि थी, जो लीग की शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।

विधान सौधा परिसर में भी भारी भीड़

स्टेडियम जाने से पहले, आरसीबी की टीम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने के लिए विधान सौधा (विधान सभा) भी गई। सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को देखने के लिए विधान सौधा परिसर में भी भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

इससे पहले, जब बुधवार को आरसीबी की टीम यहां एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंची, तो डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए। शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का स्वागत किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा दोनों भेंट किए। विराट कोहली ने खुशी-खुशी झंडे स्वीकार किए और डिप्टी सीएम के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। शिवकुमार को एयरपोर्ट जाते समय अपनी कार से आरसीबी का झंडा लहराते भी देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version