Homeविश्वबांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख यूनुस दे सकते हैं इस्तीफा, सरकार-सेना में...

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख यूनुस दे सकते हैं इस्तीफा, सरकार-सेना में तकरार है वजह!

बीते लंबे समय से बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से अब तक बांग्लादेश स्थिर नहीं हो पाया है। फिलहाल बांग्लादेश की कमान अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के हाथों में हैं। हालांकि, इसके बाद भी देश के हालात बुरे होते जा रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस अपने पद से जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। बीबीसी बांग्ला सेवा ने गुरुवार को छात्र नेतृत्व वाली राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (NCP) के प्रमुख निहद इस्लाम के हवाले से यह रिपोर्ट दी। 

क्यों इस्तीफा देना चाह रहे हैं मुहम्मद यूनुस?

इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को बताया, ‘हम आज सुबह से सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं।  इसलिए मैं उस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर से मिलने गया।  उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं।  उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते। ‘ एनसीपी के नेता, निहद इस्लाम इस साल फरवरी में यूनुस के आशीर्वाद से उभरे थे।  अब उन्होंने कहा कि अपनी तरफ से उन्होंने यूनुस से “देश की सुरक्षा और भविष्य की खातिर मजबूत बने रहने और जन विद्रोह की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए” कहा है।  इस्लाम ने कहा कि उन्होंने मुख्य सलाहकार से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक दल एकता बनाएंगे और उनके साथ सहयोग करेंगे, और “मुझे उम्मीद है कि हर कोई उनके साथ सहयोग करेगा। ‘

बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के लिए प्रभावी ढंग से काम करना लगातार मुश्किल होता चला जा रहा है। राजनीतिक दलों में आम सहमति नहीं बन पा रही है। कथित तौर पर राजनीतिक गतिरोध को लेकर बढ़ती निराशा के कारण ही यूनुस इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं। हालांकि, हाल के दिनों में मुहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की सेना के प्रमुख के बीच भी तकरार की खबरें आई हैं। ऐसे में यूनुस का इस्तीफा एक बड़ा कदम हो सकता है।

कैसे हुआ खुलासा?

बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता निद इस्लाम ने खुलासा किया है कि मुहम्मद यूनुस इस्तीफा देने का सोच रहे हैं। निद इस्लाम ने मुहम्मद यूनुस से मुलाकात भी की और कहा- “हम उनके इस्तीफे के बारे में सुन रहे हैं। इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने गया था। उन्होंने (मुहम्मद यूनुस) मुझे बताया कि वह इस बारे में सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वह काम करना जारी नहीं रख सकते।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version