Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वबांग्लादेशः KFC और बाटा की दुकानों पर तोड़फोड़ और लूटपाट, क्या है...

बांग्लादेशः KFC और बाटा की दुकानों पर तोड़फोड़ और लूटपाट, क्या है वजह?

ढाकाः बांग्लादेश में एक बार फिर से बवाल देखने को मिल रहा है। ये प्रदर्शन पिछले हफ्ते गाजा में इजराइल द्वारा किए गए हमले के खिलाफ किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी लूटपाट और तोड़फोड़ करते नजर आए।

अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड जैसे केएफसी, पिज्जा हट, बाटा और पूमा प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि ये ब्रांड इजराइल के साथ जुड़े हुए हैं। 

बारिशाल, ढाका, सियालहट में प्रदर्शन

ये प्रदर्शन सियालहट, बारिशाल, कोमिला, ढाका और अन्य शहरों में आए। इसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे। बीते दिनों इजराइल ने हमास पर हमले तेज कर दिए क्योंकि युद्धविराम का दूसरा चरण शुरू नहीं हो पाया। प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में नारे लगाए क्योंकि ट्रंप इजराइल का समर्थन करते हैं। 

प्रदर्शनकारियों द्वारा आयोजित प्रदर्शन के वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे हैं। बीते साल छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शन भी कुछ इसी तरह हुए थे जब देश में अशांति छा गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने 70 प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है क्योंकि बांग्लादेश में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पहली वैश्विक निवेश बैठक नौ अप्रैल से शुरू होने वाली है। 

ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने केएफसी, डोमिनोज, बाटा, पिज्जा हट और पूमा जैसे ब्रांडों को निशाना बनाया क्योंकि इनके संबंध इजराइल से हैं। हालांकि, असलियत में इनके इजराइल के साथ कोई संबंध नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी बाटा को शोरूम के शीशों को ईंटों से तोड़ रहे हैं और इसके बाद यहां से जूतों की लूट की। बांग्लादेश की टीबीएस न्यूज के मुताबिक, लूटपाट में लिए गए कुछ जूते बाद में फेसबुक की मार्केट प्लेस पर दिखाई दिए। 

वहीं, एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी डंडों से केएफसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी तरह डोमिनोज और पूमा को शोरूम में भी तोड़फोड़ की गई। 

बाटा ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

तोड़फोड़ के संबंध में जूतों की कंपनी बाटा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बाटा ने इन हमलों की निंदा की है और इस बात पर जोर दिया है कि इजराइल और फिलिस्तीन के संघर्ष में इसका कोई राजनैतिक संबंध नहीं है। बाटा चेक गणराज्य की कंपनी है जिसका इजराइल के साथ कोई संबंध नहीं है। 

बांग्लादेश की मीडिया रिलीज में जारी किए गए वक्तव्य में कंपनी ने कहा “हम इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष या राजनीतिक झुकाव या फिर बाटा को इजराइली कंपनी के दावों के बारे में जानते हैं। “

इसी तरह पूमा भी जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी है। हालांकि कंपनी को 2018 में इजराइल फुटबाल एसोसिएशन का प्रायोजक बनने पर सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा था। 2024 में यह समझौता समाप्त हो गया। 

ऐसी ही डोमिनोज और पिज्जा हट अमेरिकी कंपनियां हैं। इन्हें भी तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा