Friday, October 10, 2025
Homeभारतबद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के लगाए जयकारे,...

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के लगाए जयकारे, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किए दर्शन

चमोलीः उत्तराखंड के चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारों से संपूर्ण धाम गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया। 

कपाट खोले जाने के दौरान गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाईं। वहीं, दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। कपाट खुलने के बाद अगले 2 घंटे में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंचे। 

2 मई को ही केदारनाथ धाम के कपाट भी पूजा-अर्चना के साथ खोले गए जबकि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। इस प्रकार चारधाम यात्रा अब विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है और श्रद्धालु अगले छह महीनों तक भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। सीएम धामी ने इस दौरान श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। 

 

बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने कहा, “आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि लोग मंदिर में प्रार्थना करने के लिए 6 महीने तक इंतजार करते हैं… सबसे पहले सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की जाती है फिर भगवान के पवित्र कपाट खोले जाते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की… प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राष्ट्र की ओर से यहां ‘पूजन’ किया।”

इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय श्री बद्री विशाल। वेदों, पुराणों और संतों की वाणी में बार-बार वर्णित भगवान श्री हरि के भू-बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान से खोले जा रहे हैं। श्री बदरीनाथ धाम भक्ति, तपस्या और मोक्ष की भूमि है। यहां हर कण में दिव्यता समाई है और हर शिला पर श्री हरि की छाया है। आप भी इस बार चारधाम यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड अवश्य पधारें और आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म से परिपूर्ण इस दिव्य अनुभूति का हिस्सा बनें।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जय श्री बदरी विशाल! चारधामों में से एक, करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र, भू-बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के मध्य, पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। हमारी सरकार, देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद स्मृतियों से परिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा