Homeसाइंस-टेकपब्लिक वाई-फाई पर लेनदेन और संवेदनशील गतिविधियों से बचें, केंद्र सरकार ने...

पब्लिक वाई-फाई पर लेनदेन और संवेदनशील गतिविधियों से बचें, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों को सतर्क करते हुए सलाह दी है कि वे सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते समय वित्तीय लेनदेन या अन्य संवेदनशील गतिविधियों से बचें। सरकार ने कहा कि हवाई अड्डों, कॉफी शॉपों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा भले ही सुविधाजनक लगे, लेकिन इससे आपकी निजी और वित्तीय जानकारी गंभीर खतरे में पड़ सकती है।

सरकार के मुताबिक, कई सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क उचित रूप से सुरक्षित नहीं होते, जिससे हैकर्स और साइबर अपराधियों के लिए उपयोगकर्ताओं की जानकारी चुराना आसान हो जाता है।

डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) ने अपनी ‘जागरूकता दिवस’ पहल के तहत एक नई चेतावनी जारी की है।

एडवाइजरी में खास तौर पर नागरिकों को पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या अन्य निजी गतिविधियों से बचने के लिए कहा गया है। सीईआरटी-इन ने बताया कि साइबर अपराधी असुरक्षित कनेक्शनों को हैक कर उपयोगकर्ताओं का डेटा चुराकर वित्तीय नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सुरक्षित रहने के लिए जरूरी टिप्स

सरकार ने लोगों को पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ते समय सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही, सीईआरटी-इन ने कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय भी सुझाए हैं:

– अज्ञात स्रोतों से आए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।

– सभी ऑनलाइन खातों के लिए लंबे और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।

– महत्वपूर्ण फाइलों का नियमित रूप से बाहरी ड्राइव पर बैकअप लें।

ये आदतें आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद कर सकती हैं।

साधारण गतिविधियां भी बन सकती हैं खतरा

एजेंसी ने आगाह किया कि अगर सावधानी न बरती जाए तो पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए ईमेल चेक करना या सोशल मीडिया अकाउंट्स में लॉग इन करना भी गंभीर खतरे का कारण बन सकता है।

सीईआरटी-इन भारत में साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाली राष्ट्रीय एजेंसी है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version