Homeभारत'ठगी गईं दिल्ली की महिलाएं', आतिशी ने लिखी चिट्ठी; कहा- PM मोदी...

‘ठगी गईं दिल्ली की महिलाएं’, आतिशी ने लिखी चिट्ठी; कहा- PM मोदी की गारंटी नहीं हुई पूरी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।  

आतिशी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए ₹2500 प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। यह वादा उन्होंने 31 जनवरी को द्वारका में आयोजित एक रैली में किया था और इसे मोदी की गारंटी बताया था। हालांकि, 20 फरवरी को भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं की गई। 

पीएम मोदी की गारंटी पर उठाए सवाल 

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों ने पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था, लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का विधायक दल 23 फरवरी को मुख्यमंत्री से मिलने और इस योजना पर ठोस कार्यवाही की बात करने के लिए समय मांग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन किया कि वे अपनी व्यस्तता के बावजूद विधायक दल को मिलने का समय दें, ताकि योजना को लेकर आगामी कदमों पर चर्चा की जा सके। 

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र के जरिए अभी भी आम आदमी पार्टी विपक्ष में अपनी मजबूत स्थिति को दिखा रही है और वह भाजपा पार्टी के हर किए वादे और दावों को पूरा करवाने का दम रखती है। इसलिए लगातार शपथ ग्रहण के बाद आम आदमी पार्टी के हर नेता महिलाओं से जुड़ी इस गारंटी को लेकर भाजपा पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version