Thursday, September 11, 2025
HomeखेलकूदASIA CUP 2025: भारत ने जीत से किया आगाज, UAE को दी...

ASIA CUP 2025: भारत ने जीत से किया आगाज, UAE को दी मात; कुलदीप की फिरकी का चला जादू

ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर शानदार आगाज किया है। भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।

ASIA CUP 2025: एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया है। भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से मात दी। भारत के लिए जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट झटके।

ASIA CUP में भारत का यह पहला मुकाबला था। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूएई का पहला विकेट अलीशान शराफू के रूप में गिरा, वहीं 29 रन के स्कोर पर मुहम्मद जोहैब के रूप में दूसरा विकेट गिरा। तीसरा विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई और 57 रन पर ढेर हो गई। यूएई की टीम मात्र 13.1 ओवर ही खेल सकी।

कुलदीप और शिवम दुबे ने मचाया कमाल

भारत की तरफ से कुलदीप के बाद शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में उभरे। दुबे ने दो ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 27 गेंदों (4.3 ओवर) में 60 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऐसे में भारत ने शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है।

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी शुरुआत

ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शुरुआती से ही आक्रमक पारी खेलने के मूड में आए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। अभिषेक का स्ट्राइक रेट 187.50 रहा। वहीं, शुभमन गिल ने 9 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत का पहला विकेट 48 रन के स्कोर पर गिरा। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार ने 2 गेंदों में सात रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार ने एक छक्का भी जड़ा।

भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाले इस महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है।

यह भी पढ़ें शतरंज: गुकेश को हराकर अभिमन्यु ने रचा इतिहास, क्लासिकल में विश्व चैंपियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में काफी तनाव बना हुआ है। ऐसे में पहले एशिया कप में इस मुकाबले को लेकर असमंजस था। वहीं, जब ऐलान हुआ कि भारत-पाकिस्तान के साथ खेलेगा तो भारतीय लोगों ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर आपत्ति जताई थी। इस दौरान कुछ यूजर्स ने पहलगाम हमले के बारे में लिखा था कि “हम नहीं भूलेंगे।” इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ASIA CUP बॉयकॉट करने की भी अपील की थी।

ASIA CUP का आगाज 9 सितंबर को शुरू हुआ। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने 94 रनों से जीत दर्ज की।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा