Friday, October 10, 2025
Homeभारतमुफ्त बिजली से लेकर चीन से जमीन वापस लेने तक, अरविंद केजरीवाल...

मुफ्त बिजली से लेकर चीन से जमीन वापस लेने तक, अरविंद केजरीवाल ने दी ’10 गारंटी’

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनावी शंखनाद करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार ’10 गारंटी’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में विपक्षी दल इंडिया के सत्ता में आने पर ’10 गारंटी’ लागू की जाएगी।

रविवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने देश भर में 24 घंटे बिजली, मुफ्त शिक्षा और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सहित कई वादे किए। उन्होंने भारत की सीमा पर चीन द्वारा कथित तौर पर हड़पी गई जमीन को वापस हासिल करने का भी वादा किया।

गारंटियों पर किसी से चर्चा नहीं की लेकिन…

25 मई को दिल्ली में छठे चरण का चुनाव होना है। इससे पहले जनता को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल अपनी 10 गांरटी पेश की। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के कारण इसमें देरी हुई। लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अन्य इंडिया ब्लॉक साझेदारों के साथ इन गारंटियों पर चर्चा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि किसी को कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैं यह गारंटी लेता हूं कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो।

ये 10 गारंटी भारत का विजन

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल नेआगे कहा, ‘ये 10 गारंटी भारत के विजन की तरह हैं। कुछ चीजें ऐसी हैं जो पिछले 75 साल में पूरी हो जानी चाहिए थीं… ये चीजें किसी भी राष्ट्र की आधारशिला रखने जैसी हैं। इनके बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। वे काम अगले पांच साल में पूरे हो जायेंगे।

अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित 10 गारंटियां कौन-कौन सी हैंः

बिजली की गारंटी: पूरे देश में पहली 200 यूनिट बिजली मुफ्त के साथ 24 घंटे बिजली की आपूर्ति।

शिक्षा की गारंटी: सभी के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने और सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने का वादा।

स्वास्थ्य की गारंटी: सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों के बराबर बुनियादी ढाँचा और सुविधा का निर्माण।

चीन से जमीन वापस लेने की गारंटी: चीन से छुड़ाई जाएगी भारत की जमीन, सेना को दी जाएगी खुली छूट।

अग्निवीर योजना को खत्म करने की गारंटी: नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा।

एमएसपी की गारंटी: किसानों को उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य।

राज्य के दर्जे की गारंटी: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा।

रोजगार की गारंटी: हर साल दो करोड़ रोजगार सृजित करने की योजना।

भ्रष्टाचार के खिलाफ गारंटी: भ्रष्ट लोगों को सुरक्षित स्वर्ग देने की नीति से छुटकारा पाने का वादा, देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे।

जीएसटी पर गारंटी: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सरल बनाने की योजना, चीन की व्यापार क्षमता को पार करने पर नजर। केजरीवाल ने कहा कि जीएसटी को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) से बाहर निकाला जाएगा और बड़े पैमाने पर व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी कानूनों और प्रशासनिक प्रणालियों को सरल बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा