Homeभारतकेजरीवाल का आरोप- दिल्ली पुलिस, चुनाव आयोग का काम आप के खिलाफ...

केजरीवाल का आरोप- दिल्ली पुलिस, चुनाव आयोग का काम आप के खिलाफ गुंडागर्दी करना, पैसे बांटना हो गया है

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा “खुलेआम गुंडागर्दी” की शिकायत करने पर उल्टा मुख्यमंत्री आतिशी पर ही एफआईआर दर्ज कर दिया। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ “खुद गुंडागर्दी करना”, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुंडागर्दी को संरक्षण देना और शराब, पैसे तथा सामान बांटना है।

उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर पक्षपाती होने और लोकतंत्र के मूल्यों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पर कार्रवाई करने की बजाय, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के हितों की रक्षा कर रहे हैं।

कालका जी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार देर रात तक हंगामा हुआ

गौरतलब है कि कालका जी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार देर रात तक हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गोविंदपुरी थाने पहुंचीं और पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लोगों को धमकाने का आरोप लगाया।

आतिशी का आरोप है कि उनके शिकायत देने के बाद उल्टा पुलिस ने उनके और आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही दो मामले दर्ज कर दिए। पुलिस के मुताबिक, दोनों ही मामले सरकारी काम में बाधा डालने और आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का समय सोमवार शाम समाप्त हो गया था, लेकिन देर रात तक अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता कई जगहों पर प्रचार करते देखे गए, जिससे कई जगहों पर हंगामा हुआ। सबसे ज्यादा हंगामा कालकाजी में हुआ, जहां मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version