नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट किया।
एक्स पर लिखे पोस्ट में दुबे ने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए कहा “यह नीच बदमाश (अनुराग कश्यप) सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समदुदाय पर गंदगी फैलाकर बच सकता है? यदि वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगता तो मैं कसम खाता हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसे कहीं भी शांति न मिले। इस गंदी भाषा वाले की नफरत बहुत हो गई, हम चुप नहीं बैठेंगे।”
This vile scumbag @anuragkashyap72 thinks he can spit filth on the entire Brahmin community and get away with it?
If he doesn’t issue a public apology immediately, I swear I’ll make sure he finds no peace anywhere. Enough of this gutter mouth’s hate , we won’t stay silent!… pic.twitter.com/N6iRMoYDVw
— Satish Chandra Dubey (@satishdubeyy) April 18, 2025
क्या है पूरा मामला?
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी ने कुछ बदलाव किए थे। बदलावों के चलते फिल्म की रिलीज डेट भी बढ़ानी पड़ी। वहीं, फिल्म को लेकर ब्राह्मण समुदाय की तरफ से आपत्तियां भी दर्ज कराई गईं थी। इन सबके चलते अनुराग ने केंद्र सरकार और ब्राह्मण समुदाय पर विवादित टिप्पणी की थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर अनुराग की जमकर ट्रोलिंग हुई। हालांकि विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने शुक्रवार देर रात माफी मांग ली। अनुराग ने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें अनुराग ने लिखा कि मैं माफी मांगता हूं पर मैं ये एक पोस्ट के लिए नहीं बल्कि एक लाइन के मांग रहा हूं जिसे गलत तरीके से लिया गया और नफरत फैलाई गई।
अनुराग ने आगे लिखा कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी बताते हैं, वो लोग ऐसा कर रहे हैं।
कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती
इसके साथ ही अनुराग ने लिखा कि कही हुई बातें वापस नहीं ली जा सकती और न मैं लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग औरतों को बक्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी।
फुले फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। हालांकि इसको लेकर विवाद के बाद रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई। सीबीएफसी ने फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया है। वहीं, सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने की भी बात कही है।