Tuesday, September 9, 2025
Homeमनोरंजनलखनऊ के इवेंट में पवन सिंह के गलत तरीके से छूने के...

लखनऊ के इवेंट में पवन सिंह के गलत तरीके से छूने के बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अंजलि की कमर को गलत तरीके से छूते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद अंजलि ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली: हरियाणवी संगीत वीडियो से मशहूर हुई अभिनेत्री अंजलि राघव (Anjali raghav) ने भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अंजलि की कमर को गलत तरीके से छूते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद अंजलि ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है।

‘लोग मुझे ही दोषी ठहरा रहे हैं’

वायरल वीडियो सामने आने के बाद अंजलि ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से वह बहुत परेशान हैं। लोग लगातार उन्हें मैसेज कर पूछ रहे हैं कि उन्होंने मौके पर ही कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, एक्शन क्यों नहीं लिया या थप्पड़ क्यों नहीं मारा।

अंजलि ने कहा, “कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं। मीम बनाकर लिख रहे हैं कि ‘यह तो हंस रही थी, मजे ले रही थी।’ क्या कोई सार्वजनिक तौर पर बिना मेरी इजाजत के मुझे छुए तो मुझे खुशी होगी? मजा आएगा?”

अंजलि वीडियो में कहती हैं, ‘पवन सिंह के गाने के लिए जब मेरे पास कॉल आया तो मैंने पहले ही सारी चीजें साफ कर ली थी। इसमें कुछ वैसे कपड़े तो नहीं पहनने हैं, कोई डबल मीनिंग तो नहीं है। ऐसा-वैसा सीन तो नहीं है। अंजलि ने कहा कि शूट पर सबकुछ नॉर्मल था। मुझे कोई समस्या नहीं हुई। जब इन्होंने लखनऊ के इवेंट के लिए बोला तो मैंने हां बोल दिया।’

अंजलि मंच पर घटी घटना के बारे में बताते हुए कहती हैं कि जब वह दर्शकों से बात कर रही थीं, तभी पवन सिंह ने उनकी कमर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वहाँ कुछ फँसा हुआ है। अंजलि ने सोचा कि शायद उनकी नई साड़ी के टैग की तरह ब्लाउज का टैग बाहर आ रहा होगा। क्योंकि मेरी साड़ी का टैग लटक रहा था। उन्होंने यह सोचकर बात को हंसी में टाल दिया और मुस्कुराकर दर्शकों से बात करती रहीं।

‘बहुत बुरा लगा, गुस्सा भी आया और रोना भी आया’

अंजलि ने बताया कि जब पवन सिंह ने दोबारा उसी बात को दोहराया, तो उन्हें लगा कि वाकई कुछ होगा। लेकिन जब बाद में उन्होंने अपनी टीम के सदस्य से पूछा, तो पता चला कि वहाँ कुछ भी नहीं था। यह जानकर उन्हें “बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया।”

उन्होंने बताया कि वह कार्यक्रम के बाद बैकस्टेज जाकर पवन सिंह से इस बारे में बात करने वाली थीं, लेकिन वह जल्द ही वहाँ से चले गए। अगले दिन जब वह घर लौटीं, तो देखा कि यह विवाद बहुत बढ़ चुका था।

अंजलि ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह इस मामले पर कुछ न बोलें, क्योंकि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है और वह इस मामले को उनके खिलाफ मोड़ सकती है। हालाँकि, जब मामला शांत नहीं हुआ तो उन्होंने खुलकर बात करने का फैसला किया।

भोजपुरी इंडस्ट्री को कहा अलविदा

अंजलि ने साफ शब्दों में कहा, “मैं किसी भी लड़की को बिना उसकी इजाजत के छूने का बिल्कुल समर्थन नहीं करती। यह सरासर गलत है।” उन्होंने कहा कि अगर यही घटना हरियाणा में हुई होती, तो उन्हें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वहाँ की जनता खुद ही जवाब दे देती।

अपनी बात खत्म करते हुए अंजलि ने भावुक होकर कहा, “मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। एक कलाकार होने के नाते मेरा मन नई चीजें करने का करता है, लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणा में अपने काम के साथ खुश हूँ।”

पवन सिंह और अंजलि राघव अपनी एक नई एल्बम, ‘सैंया सेवा करे’, को प्रमोट करने के लिए लखनऊ गए थे, जब यह घटना घटी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ लोग उनके व्यवहार को “घिनौना” और “पूरी महिला समुदाय का अपमान” बता रहे हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा