Homeमनोरंजनअमिताभ बच्चन के 'डॉन' के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की...

अमिताभ बच्चन के ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की आयु में निधन, फेफड़ों की बीमारी से थे पीड़ित

मुंबईः भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट नहीं रहे। रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अस्पताल में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और पिछले सात वर्षों से फेफड़ों की गंभीर बीमारी ‘पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ से पीड़ित थे। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वे लंबे समय से गुरु नानक अस्पताल में डॉक्टर मनीष शेट्टी की निगरानी में इलाज करवा रहे थे और कुछ समय पहले जसलोक अस्पताल में भी भर्ती रहे थे।

चंद्र बरोट को हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा 1978 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डॉन’ के लिए जाना जाता है, जिसमें अमिताभ बच्चन की दोहरी भूमिका ने उन्हें सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया था। ‘डॉन’ को लिखने वाली जोड़ी सलीम-जावेद की पटकथा, बरोट के निर्देशन और अमिताभ के करिश्माई अभिनय ने इस फिल्म को भारतीय एक्शन थ्रिलर इतिहास का अमर अध्याय बना दिया।

फरहान अख्तर जिन्होंने 2006 में ‘डॉन’ का रीमेक बनाया था और अब ‘डॉन 3’ पर काम कर रहे हैं, उन्होंने चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “यह जानकर दुख हुआ कि OG डॉन के निर्देशक नहीं रहे। RIP चंद्र बरोट-जी। परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं।”

अफ्रीका से बॉलीवुड तक का सफर

चंद्र बरोट का जन्म तंजानिया में हुआ था और पूर्वी अफ्रीका में नस्ली अशांति के चलते 1967 में उनका परिवार भारत आ गया। उन्होंने फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की और फिर पहली ही फिल्म ‘डॉन’ से एक ऐतिहासिक डेब्यू किया।

हालांकि ‘डॉन’ की जबरदस्त सफलता के बावजूद बरोट अपना फिल्मी करियर अधिक नहीं बढ़ा सके। उन्होंने बाद में बंगाली फिल्में ‘आश्रिता’ (1989) और ‘प्यार भरा दिल’ (1991) निर्देशित कीं, लेकिन उनकी कई अन्य परियोजनाएं जैसे ‘बॉस’ और ‘नील को पकड़ना…इम्पॉसिबल’ अधूरी रह गईं।

डॉन: कई भाषाओं में बनी रीमेक और सीक्वल

‘डॉन’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई विरासत बन गई। ‘डॉन’ (1978) का तेलुगु में एनटी रामाराव (NTR) अभिनीत ‘युगांधर’ (1979) के रूप में रीमेक किया गया। तमिल में यह रजनीकांत अभिनीत ‘बिल्ला’ (1980) बनी, जिसने रजनीकांत के सुपरस्टारडम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मलयालम संस्करण, ‘शोभराज’ (1986), में मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे।

सालों बाद, जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने 2006 में शाहरुख खान के साथ ‘डॉन’ को रीबूट किया, जो एक बड़ी हिट रही और 2011 में इसका सफल सीक्वल ‘डॉन 2’ भी आया। रणवीर सिंह अभिनीत ‘डॉन 3’ पर काम चल रहा है। ‘बिल्ला’ ने भी अपनी फ्रेंचाइजी बनाई, जिसमें 2009 में प्रभास अभिनीत तेलुगु रीमेक और 2007 और 2012 में अजित कुमार अभिनीत तमिल रीबूट शामिल हैं।

‘बिल्ला’ भी तमिल और तेलुगू में अपनी अलग फ्रेंचाइजी बन गई, जिसमें अजीत कुमार और प्रभास जैसे सितारों ने काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version