Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वअमेरिकाः लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, 30 हजार...

अमेरिकाः लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, 30 हजार से अधिक घर खाली कराए गए

अमेरिका के लॉस एंजेलिस और इसके आस-पास के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है। तेजी से फैल रही इस आग ने लाखों डॉलर की संपत्तियों को नष्ट कर दिया है और 30 हजार से अधिक लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं। आग लगने के बाद कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने राज्य आपातकाल की घोषणा कर दी है।

पेसिफिक पैलिसेड्स में तबाही

लॉस एंजेलिस के पश्चिमी इलाके पेसिफिक पैलिसेड्स में मंगलवार सुबह 20 एकड़  में आग लगी तेजी से बढ़ते हुए रातभर में 1200 एकड़ में फैल गई है। यह इलाका महंगे और नामचीन घरों के लिए जाना जाता है। लॉस एंजेलेस फायर डिपार्टमेंट की प्रमुख क्रिस्टिन क्राउली ने कहा कि भले ही निकासी प्रक्रिया अराजक रही हो, लेकिन फिलहाल किसी की मौत या चोट की खबर नहीं है।

इस क्षेत्र से 30,000 से अधिक लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है। इस इलाके में करीब 13,000 इमारतें खतरे में हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों ने अपने वाहन सड़क पर ही छोड़ दिए और पैदल ही भाग निकले। स्थिति को संभालने के लिए बुलडोज़र की मदद से छोड़ी गई गाड़ियों को हटाया गया ताकि इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता बनाया जा सके।

लॉस एंजेलिस के उत्तर-पूर्व में अल्टाडेना में लगी ईटन फायर ने भी काफी नकुसान पहुंचाए। यह आग मंगलवार शाम को एक नेचर प्रिजर्व के पास शुरू हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि वृद्धाश्रम के कर्मचारियों को व्हीलचेयर और अस्पताल के बिस्तरों में लेटे दर्जनों मरीजों को सड़क तक धकेलकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा।

तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

आग पर काबू पाने के प्रयासों में सबसे बड़ी बाधा बर्फीला तूफान सांता आना की हवाएं रहीं, जिनकी गति कुछ जगहों पर 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। यह तूफान पिछले एक दशक में सबसे खतरनाक बताया जा रहा है। हवाओं की वजह से आग तेजी से फैल रहा है।  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सांता आना की तेज हवाएं अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती हैं। इन हवाओं के कारण आग और भड़कने की संभावना है।

गवर्नर गेविन न्यूसम ने कैलिफोर्निया में इमरजेंसी लगा दी है। उन्होंने बताया कि “कई घर जलकर खाक हो गए हैं और स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।” उन्होंने कहा कि हम अभी इस संकट से बाहर नहीं हैं। लॉस एंजेलिस के कार्यवाहक मेयर मार्कीस हैरिस-डॉसन ने आग पर काबू पाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाने का आदेश दिया।

खबरों के अनुसार, सैकड़ों दमकलकर्मी इस आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। वे जमीन और हवा से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य टीमों ने घनी वनस्पति को काटकर आग को रोकने के लिए सुरक्षा क्षेत्र बनाए। फायर डिपार्टमेंट प्रमुख क्रिस्टिन क्राउली ने बताया कि अब तक किसी की मौत या गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली है।

आग से जुड़ी अहम जानकारी

तबाही का दायरा: पेसिफिक पैलिसेड्स की आग ने करीब 11.6 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र अपनी चपेट में ले लिया है।

आग से प्रभावित इलाकेः ग्रेटर लॉस एंजिल्स काउंटी, सैन गेब्रियल और सैन फर्नांडो वैलीज, सैन डिएगो और रिवरसाइड माउंटेन्स, पूर्वी सैन डिएगो वैलीज, इनलैंड ऑरेंज काउंटी, सैंटा आना माउंटेन्स, इनलैंड एम्पायर और सैन बर्नार्डिनो फूटहिल्स

बिजली कटौती: तेज हवाओं के कारण 28,300 घरों की बिजली काट दी गई, जबकि 15,000 घरों की बिजली सुरक्षा कारणों से पहले ही बंद कर दी गई थी।

प्रशासन की प्रतिक्रिया: राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफ़ोर्निया को संघीय मदद देने की मंजूरी दी है।

स्कूल बंद: आग के बढ़ते दायरे के कारण कई स्कूलों को स्थानांतरित करना पड़ा।

एसोसिएटेड प्रेस ( एपी )  से बातचीत में पेसिफिक पैलिसेड्स के एक निवासी एडम्स ने बताया कि “मैंने अपने 56 साल के जीवन में ऐसा मंजर कभी नहीं देखा। घर जल रहे हैं, आसमान धुएं से भर गया है। यह डरावना है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा