Homeभारतमाली में अल-कायदा से जुड़े समूह ने 3 भारतीयों का किया अपहरण,...

माली में अल-कायदा से जुड़े समूह ने 3 भारतीयों का किया अपहरण, ओडिशा का युवक भी शामिल

बामाकोः अल-कायदा (Al-Qaeda) समूह से संबंधित एक आतंकवादी समूह ने माली में तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया। माली में अपहरण किए गए इन लोगों में एक युवक ओडिशा के गंजम जिले का है। युवक की पहचान पी. वेंकटरमण के रूप में हुई है। उसकी उम्र 28 वर्ष है।  

आतंकियों ने इस घटना को 1 जुलाई को अंजाम दिया था। पश्चिमी माली के कायेस में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला कर इस घटना को अंजाम दिया।

किस संगठन ने ली जिम्मेदारी?

इस हमले की जिम्मेदारी जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने ली। यह अल-कायदा से जुड़ा हुआ संगठन है। माली में हाल के दिनों में हुए ऐसे ही अन्य घटनाक्रमों की जिम्मेदारी इस संगठन ने ली है। 

जिस फैक्ट्री में यह हमला किया गया, उसमें भारतीय और अन्य विदेशी कर्मचारी काम करते हैं। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अहरणकर्ताओं की निंदा की है। मंत्रालय ने इसे “खेदजनक” बताते हुए माली अधिकारियों से अपहरण किए गए नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र ही छुड़ाने के लिए  “सभी जरूरी कदम” उठाने का आग्रह किया है। 

दो अन्य की पहचान नहीं बताई गई

अपहरण किए गए दो अन्य व्यक्तियों की पहचान अभी तक बताई गई है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि तीसरे व्यक्ति की पहचान ओडिशा के वेंकटरमण के रूप में हुई है। वह मुंबई की ब्लू स्टार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था और उसे डायमंड सीमेंट सुविधा में काम करने के करीब छह महीने पहले भेजा गया था। 

वेंकटरमण की मां पी. नरसम्मा ने शुक्रवार को अपने बेटे से संपर्क टूटने के बाद शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने बेटे से आखिरी बार 30 जून को बात की थी। 4 जुलाई को उन्हें ब्लू स्टार कंपनी के अधिकारी का फोन आता है जिसने उन्हें बताया कि वेंकटरमण “पुलिस कस्टडी” में है और उनसे परेशान न होने का आश्वासन दिया। हालांकि, बाद में स्थानीय संपर्कों और सोशल मीडिया के जरिए परिवार को पता चला कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version