Homeभारतबसपा में वापसी होते ही हटाई गई आकाश आनंद की Y प्लस...

बसपा में वापसी होते ही हटाई गई आकाश आनंद की Y प्लस सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ऐसा फैसला

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद  के साथ बीते दिनों से काफी उथल-पुथल चल रही है। इसी बीच सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद को दी गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश आनंद को मिली वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा हटा ली गई है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे हैं। अभी तक सीआरपीएफ उनकी सुरक्षा कर रही थी। हालांकि अचानक उनकी सुरक्षा हटाने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस संबध में मायावती, आकाश आनंद या पार्टी का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

गृह मंत्रालय का फैसला

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी बनने के बाद वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी, लेकिन अब उसने यह सुरक्षा हटा ली गई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि कई वीवीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा की गई। इसके बाद आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का फैसला हुआ है।

बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले ही गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी।  आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।  बसपा ने आकाश को वर्ष 2019 में पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया था। इसके बाद मायावती ने 2023 में आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। और बीते 2 मार्च 2025 को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। 

वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा 

मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के करीब 8 से 10 सशस्त्र जवान मिले थे, जो उनकी सुरक्षा करते थे। इसी वजह से आकाश आनंद को प्रोटोकॉल भी मिला करता था। अब सुरक्षा हटने के बाद उनके प्रोटोकॉल में बड़ा अंतर आ जाएगा। फिलहाल सुरक्षा हटाने का कोई आधिकारिक आदेश सामने नहीं आया है न ही आकाश या बसपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version