Homeभारतबारात और मंडप तैयार, बस दूल्हा का पता नहीं; गोपाल राय ने...

बारात और मंडप तैयार, बस दूल्हा का पता नहीं; गोपाल राय ने सीएम फेस पर बीजेपी को कसा तंज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं करने और शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच भाजपा पर हमला बोला है। ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार हैं, लेकिन भाजपा का दूल्हा कौन होगा, ये किसी को नहीं पता।  

गोपाल राय ने कहा, “भाजपा मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है, जिसे छिपाना चाहती है।”

गोपाल राय ने उठाए सवाल 

उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर चुनाव में जीत के बाद पार्टी अपने विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें नेता का चुनाव होता है और फिर वह एलजी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करता है। लेकिन, यहां भाजपा सारी तैयारियां पहले ही कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका कोई अता-पता नहीं है।

गोपाल राय ने भाजपा की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा, “भारत के इतिहास में यह पहली बार देखा जा रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, यह किसी को नहीं पता।”

‘CM का नाम तय करने में असमर्थ बीजेपी’

उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री का नाम तय करने में असमर्थ है और यह एक रहस्य बन चुका है। आमतौर पर चुनाव के बाद पार्टी विधायक दल की बैठक करती है, जिसमें नेता का चुनाव होता है। फिर वह राज्यपाल या राष्ट्रपति के पास अपने मंत्रिमंडल का नाम भेजता है और मंजूरी मिलने के बाद शपथ ग्रहण की तारीख तय होती है। लेकिन, भाजपा के मामले में, जहां सारी तैयारियां पहले ही हो रही हैं, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, जो कुछ भी कर सकती है। इस तरह के अनोखे तरीके से आगे बढ़ते हुए अगले पांच सालों में ये लोग कई और रिकॉर्ड बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version