Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी सहित 8 गिरफ्तार, अपहरण और टॉर्चर...

अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी सहित 8 गिरफ्तार, अपहरण और टॉर्चर जैसे मामलों में कार्रवाई

वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ने भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) द्वारा वांछित एक खालिस्तानी आतंकवादी सहित आठ भारतीय मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक गिरोह से जुड़े अपहरण और टॉर्चर मामले में की गई है। एक बयान में काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि पाँच तलाशी वारंट जारी हुए थे, जिसके बाद ये 8 गिरफ्तारी हुई है।

बयान के अनुसार अधिकारियों को पाँच हैंडगन, एक असॉल्ट राइफल और सैकड़ों राउंड गोला-बारूद मिले हैं। इसके अलावा, उन्हें 15,000 डॉलर से ज्यादा की नकदी और उच्च क्षमता वाली मैगजीन भी मिली है।

अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा, ’11 जुलाई 2025 को, सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय एजीएनईटी यूनिट – स्टॉकटन पुलिस विभाग स्वाट टीम, मंटेका पुलिस विभाग स्वाट टीम, स्टैनिस्लास काउंटी शेरिफ कार्यालय स्वाट टीम और एफबीआई स्वाट टीम के साथ मिलकर गिरोह से संबंधित अपहरण और यातना संबंधी मामले की जांच के हिस्से के रूप में सैन जोकिन काउंटी में पांच तलाशी वारंट को पूरा किया गया।’

कौन-कौन लोग हुए गिरफ्तार?

सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने मुख्य संदिग्ध की पहचान पवित्तर सिंह बटाला के रूप में की है, लेकिन कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों के नाम इस हैं:

दिलप्रीत सिंह
अर्शप्रीत सिंह
अमृतपाल सिंह
विशाल
गुरताज सिंह
मनप्रीत रंधावा
सरबजीत सिंह

गौरतलब है कि पवित्तर सिंह बटाला पंजाब का एक गैंगस्टर है, जिसका कथित तौर पर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध है। वह वर्तमान में भारत की एनआईए द्वारा आतंकवाद से संबंधित आरोपों का भी सामना कर रहा है। उस पर पंजाब में उगाही, हथियार तस्करी, हत्या जैसे आरोप हैं। उसके खिलाफ करीब छह महीने पहले रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

बटाला के प्रत्यर्पण की कोशिश

बयान में बताया गया है कि शेरिफ की AGNET इकाई ने स्टॉकटन और मंटेका पुलिस विभागों, स्टैनिस्लॉस काउंटी शेरिफ कार्यालय और FBI की SWAT टीमों के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

आठ संदिग्धों को जिन आरोपों में जेल में डाला गया है, वे हैं- अपहरण, यातना, बंधक बनाना, अपराध करने की साजिश, गवाह को रोकना/उकसाना, अर्धस्वचालित बंदूक से हमला, आतंकित करने की धमकी और गुंडागर्दी गिरोह को बढ़ावा देना।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय एजेंसियां बटाला के प्रत्यर्पण के लिए अपने अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा