Homeभारतचेन्नई: वायु सेना एयर शो देखने गए 5 दर्शकों की हुई मौत,...

चेन्नई: वायु सेना एयर शो देखने गए 5 दर्शकों की हुई मौत, 40 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

चेन्नई: तमिलनाडु की चेन्नई में भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एयर शो में पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।

इस एयर शो को भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर चेन्नई के मरीना बीच पर आयोजित किया गया था। एयर शो के कारण शहर का यातायात भी प्रभावित हुआ है। इस कारण लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा है।

हालांकि इनके मौत के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन एक रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा एक शख्स की हीट स्ट्रोक के कारण मौत की पुष्टि की गई है। बता दें कि यह पहली बार था जब यह शो दक्षिण भारत में आयोजित किया गया है।

11 बजे शुरू हुआ था एयर शो

एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान 48 साल के पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन, 34 साल के तिरुवोटियूर के कार्तिकेयन और 56 साल के कोरुकुप्पेट के जॉन के रूप में हुई है। दो और मृतक की पहचान अभी साफ नहीं हो पाई है।

इस एयर शो को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) दिवस के जश्न में आयोजित किया गया था। यह शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ था और दिन के एक बजे खत्म हुआ था। शो में भारी भीड़ हुई थी। बीच पर तेज धूत होने के कारण कई लोगों को छाता भी इस्तेमाल करते हुए देखा गया है।

एयर शो में दिखाई दिया था

एयर शो में विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन देखने को मिले थे जिसमें 72 विमानों का प्रदर्शन भी शामिल था। इसमें गरुड़ बल कमांडो द्वारा एक नकली बचाव अभियान चलाया गया था।

एयर शो में राफेल, स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड और हेरिटेज विमान डकोटा जैसे उन्नत विमानों को भी शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र को क्यों कहा है ‘जगह घेरने वाली पुरानी कंपनी’

करीब 15 लाख लोगों ने लिया था हिस्सा

इस एयर शो को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के उद्देश्य से भी आयोजित किया गया था। शो में करीब 15 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। भारतीय वायु सेना का साल 2024 का यह शो दक्षिण भारत का पहला शो था। इससे पहले साल 2023 में यह शो प्रयागराज और साल 2022 में चंडीगढ़ में आयोजित हुआ था।

कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एयर शो में हिस्सा लेने वाले लोगों को पानी की भी समस्या हुई थी। दावा यह भी है कि एयर शो में गर्मी के कारण कई बुजुर्ग बेहोश भी हो गए थे। शो के खत्म होने के बाद भारी भीड़ को कामराजर सलाई की ओर जाते हुए देखा गया जहां पर लंबा जाम लग गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version