Thursday, October 9, 2025
Homeखेलकूदअवैध बेटिंग ऐप केस में ईडी ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और...

अवैध बेटिंग ऐप केस में ईडी ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को तलब किया

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तीनों को अगले हफ्ते प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा गया है।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप वनएक्स बेट (1xBet) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई नामचीन हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद शामिल हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तीनों को अगले हफ्ते प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, उथप्पा (39) को 22 सितंबर, युवराज सिंह (43) को 23 सितंबर और सोनू सूद (52) को 24 सितंबर को बयान दर्ज कराने के लिए हाज़िर होने को कहा गया है।

जांच का दायरा और अन्य सेलिब्रिटी

इस जांच में पहले ही कई बड़े नाम शामिल हो चुके हैं। पिछले कुछ हफ्तों में ईडी पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को टीएमसी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया गया।

इस मामले में बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए, जबकि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की भारत में ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

क्या है मामला?

ईडी इस बात की जांच कर रही है कि इन अवैध सट्टेबाजी ऐप्स ने करोड़ों रुपये की ठगी कैसे की और बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी कैसे की। जांचकर्ता इस बात पर भी गौर कर रहे हैं कि मशहूर हस्तियों के विज्ञापनों और प्रचार ने इन प्लेटफ़ॉर्म को लोकप्रिय बनाने में कैसे मदद की, जबकि भारत में जुए पर कई तरह की पाबंदियां हैं।

वनएक्स बेट जैसी कंपनियाँ अक्सर परोक्ष तरीकों, जैसे सरोगेट ब्रांडिंग और सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट, का इस्तेमाल करके भारतीय क़ानूनों को दरकिनार करती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने वनएक्स बेट सहित कई सट्टेबाजी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

ईडी का मानना है कि इन हाई-प्रोफाइल लोगों के प्रचार से इन प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ी, जिससे बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी हुई और आम लोगों को नुकसान पहुँचा।

1xBet क्या है?

वनएक्स बेट एक ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जो खेलों पर सट्टेबाजी और कैसिनो जैसी सेवाएं देता है। कंपनी का दावा है कि वह 18 साल से इस इंडस्ट्री में सक्रिय है और उसकी वेबसाइट व ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा