Homeविश्वअमेरिका में गायब हुए विमान का मलबा मिला, मारे गए सभी यात्री

अमेरिका में गायब हुए विमान का मलबा मिला, मारे गए सभी यात्री

वाशिंगटन: अलास्का में लापता हुए एक छोटे यात्री विमान का मलबा मिल गया है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तटरक्षक बल ने कहा कि विमान के अंदर सात अन्य शव होने का अनुमान है, लेकिन विमान की हालत की वजह से फिलहाल शवों तक पहुंचना संभव नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन बेरिंग एयर के सेसना कारवां विमान में दस लोग सवार थे। गुरुवार दोपहर को यह विमान लापता हो गया।

नोम शहर में मिला मलबा

तटरक्षक बल ने बताया कि विमान का मलबा नोम शहर से 34 मील दक्षिण-पूर्व में मिला। विमान उनालाक्लीट से नोम के लिए उड़ान भर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा, “अलास्का में बेरिंग एयर की उड़ान में अपनी जान गंवाने वाले 10 लोगों के लिए आज रात प्रार्थना करें।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड संघीय उड्डयन प्रशासन के सहयोग से घटना की जांच कर रहा है।

अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने बताया कि उन्हें गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे (01:00 जीएमटी) एक विमान के बारे में उसे सूचना मिली।

नोम स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग ने कहा कि पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रकों से कहा था कि ‘वह रनवे के साफ होने का इंतजार करते हुए होल्डिंग पैटर्न में उतरने का इरादा रखता है।”

तटरक्षक बल ने बाद में कहा कि विमान की ऊंचाई और गति में तेजी से कमी आई थी, इसके बाद वह खो गया।

यात्रियों का नहीं जारी किया गया विवरण

विमान में कौन सवार था, इसका विवरण जारी नहीं किया गया, लेकिन नोम स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग ने कहा कि यात्रियों के सभी परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

अलास्का सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि विमान में सवार 10 लोगों में नौ यात्री और एक पायलट शामिल थे।

यह विमान हादसा ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी हवाई सुरक्षा जांचकर्ता अभी भी हाल के हफ्तों में हुई दो दुखद घटनाओं की जांच कर रहे हैं। इनमें वाशिंगटन, डीसी के पास एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और एक यात्री जेट की हवा में टक्कर शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप 67 लोगों की जान चली गई, साथ ही फिलाडेल्फिया में एक मेडवेक जेट की दुर्घटना जिसमें सात लोगों की जान चली गई।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version