गुवाहाटी: गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। साथ ही पुलिस ने बुधवार को बताया कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महांता को भी सिंगापुर में गायक की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
महांता को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को बुधवार सुबह गुवाहाटी लाया गया।
असमिया संगीत और सिनेमा की दिग्गज हस्ती 52 वर्षीय जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को बाद में दिल्ली लाया गया और फिर गुवाहाटी पहुँचाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
SIT कर रही जुबीन गर्ग की मौत की जांच
असम सरकार ने घटना के बाद गायक की मौत की जाँच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने महांता, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों तथा महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों सहित कई लोगों को नोटिस जारी कर अपने बयान दर्ज कराने को कहा है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आयोजक महांता कथित तौर पर सिंगापुर में छिपे हुए थे, जबकि उनके और शर्मा दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके थे। उन्हें 6 अक्टूबर तक गुवाहाटी में सीआईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया था।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पुष्टि की थी कि महांता और शर्मा द्वारा समन का जवाब नहीं देने के बाद उनके खिलाफ इंटरपोल लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली पहुंचते ही आयोजक श्यामकानु महांता
महांता को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शर्मा को गुड़गांव के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। एसआईटी इस मामले में जुबीन के ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी, उनके भाई और पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग, अभिनेत्री निशिता गोस्वामी, अमृतप्रभा और एक स्थानीय टीवी चैनल के मालिक संजीव नारायण से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। ये सभी जुबीन की मौत के समय सिंगापुर में थे।
यह भी पढ़ें- आँखों में आँसू, होंठों पर ‘मायाबिनी’… असम ने अपने सितारे जुबीन गर्ग को यूं दी अंतिम विदाई
असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत सीआईडी और एसआईटी के नेतृत्व में जाँच पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया, ‘एसआईटी/सीआईडी की एक टीम पहले से ही दिल्ली में है, और दूसरी सिंगापुर जाएगी। पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) प्रक्रिया चल रही है। मैं असम के लोगों से पुलिस पर भरोसा रखने की अपील करता हूँ। सात दिनों के भीतर जाँच एक तार्किक निष्कर्ष पर पहुँच जाएगी।’
वहीं, घटना के बाद सीएम सरमा ने कहा था कि महांता और शर्मा के साथ- साथ जुबीन के साथ मौजूद अन्य लोग भी जांच के दायरे में आएंगे। सिंगापुर के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। सीएम ने कहा कि चूंकि घटनास्थल भारत नहीं है इसलिए हम सिंगापुर के अधिकारियों से आपराधिक पहलू की जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा था कि असम में हम यह जांच करेंगे कि क्या उन्हें (जुबीन गर्ग) असम से बाहर ले जाने के पीछे कोई गलत इरादा था।