Friday, October 10, 2025
Homeभारतपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन,...

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन, यूट्यूबर ज्योति समेत छह को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ः हरियाणा की एक यूट्यूबर समेत छह लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी गुर्गों के साथ साझा की। इनका नेटवर्क पंजाब और हरियाणा में चलता है। इसके प्रमुख लोग एजेंट, वित्तीय लेनदेन और मुखबिर के रूप में काम करते हैं। 

गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्योति मल्होत्रा भी है जो “ट्रैवल विद जो” नाम से यूट्यूब भी चलाती हैं। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर तीन लाख 77 हजार सब्स्क्राइबर्स हैं। अधिकारियों ने जांच में पाया कि वह साल 2023 में पाकिस्तान गई हैं। उसने कमीशन के एजेंट्स के जरिए वीजा प्राप्त किया था।

हाई कमीशन के स्टाफ सदस्य के साथ संबंध

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के स्टाफ सदस्य एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित किए। 

दानिश को सरकार की तरफ से अवांछित घोषित किया गया है और 13 मई 2025 को निष्कासित कर दिया गया था। दानिश पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मिलवाया था। 

ज्योति इन लोगों से व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे इंक्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी थी। इनमें से एक शाकिर उर्फ राणा शहबाज भी था जिसका नाम उसने “जाट रंधावा” नाम से सेव किया था।

ज्योति पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर भारतीय स्थलों की संवेदनशील जानकारी साझा की और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि के निर्माण में सक्रिय थी। जांचकर्ताओं ने कहा है कि उसके एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ बाली, इंडोनेशिया भी गई।

ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के और ऑफिसियल सेकरेट्स एक्ट, 1923 की धारा-3,4 और 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, लिखित स्वीकारोक्ति प्राप्त कर ली गई है तथा यह मामला आर्थिक अपराध शाखा, हिसार को सौंप दिया गया है। 

ज्योति के अलावा जो दूसरी मुख्य आरोपी है उसका नाम गुजाला है। वह पंजाब के मलेरकोटा की रहने वाली है। उसने इसी साल फरवरी में वीजा आवेदन करने हेतु नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग गई थी। ॉ

रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत

यहां वह दानिश से मिली और रोजाना बातचीत करने लगी। दानिश ने जल्द ही उसे व्हाट्सऐप से टेलीग्राम पर आने के लिए मना लिया। ऐसा करते हुए उसने कहा कि यह ज्यादा सुरक्षित है। दानिश ने उसका विश्वास जीत लिया और उसे शादी का वादा किया और चैट और वीडियो कॉल के जरिए रोमांटिक रिश्ते की शुरूआत की। 

इसके बाद दानिश ने गुजाला को पैसे भेजने शुरू कर दिए। सात मार्च को 10 हजार रुपये पेमेंट ऐप, फोन पे और 23 मार्च को 20 हजार रुपये गूगल पे और अन्य ऐप के जरिए भेजे। बाद में उसने उसे 10 हजार रुपये विशिष्ट प्राप्तकर्ताओं में बांटने का निर्देश दिया। यह हिस्सा, एक हजार, 899 रुपये, 699 रुपये और तीन हजार रुपये था। 

23 अप्रैल को गुजाला मलेरकोटा की अपनी एक दोस्त भानु नसरीना के साथ पाकिस्तान उच्चायोग लौटी। दानिश ने उनके वीजा की व्यवस्था की जो अगले दिन जारी कर दिया गया।

इनकी भी हुई गिरफ्तारी

ज्योति और गुजाला के अलावा जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें यामीन मोहम्मद भी शामिल है। वह भी मलेरकोटा का रहने वाला है। उसने दानिश से वित्तीय लेन देन और वीजा संबंधी गतिविधियों में सहयोग किया।

इसके अलावा कैथल के देविंद्र सिंह ढिल्लो भी शामिल है जो एक सिख छात्र है। उसे पाकिस्तान की एक तीर्थ यात्रा के दौरान भर्ती किया गया था। उसने पटियाला कैंट की फोटो और वीडियो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले गुर्गों को भेजीं।

इसके अलावा अरमान को भी गिरफ्तार किया गया जो हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है। उसने भारतीय सिम कार्ड की व्यवस्था की और पैसों का लेन देन किया। वह पाकिस्तान के खुफिया गुर्गों के निर्देश पर डिफेंस एक्सपो गया था। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि यह एक बड़े जासूसी अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें धार्मिक और सामाजिक पृष्ठभूमि के कमजोर भावनात्मक संबंधों, शादी का झांसा और अन्य झूठे वादों के जरिए बरगलाया गया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने अपनी भूमिकाएं स्वीकार कर ली हैं और आगे की जांच की जा रही है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा