ब्रिटेन में बर्मिंघम के पास ओल्डबरी में दो श्वेत पुरुषों द्वारा एक ब्रिटिश मूल की सिख महिला के साथ बलात्कार और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र 20 साल के आसपास है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया है कि वे बलात्कार की घटना जाँच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि वे इसे नस्लीय हमला मान रहे हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘महिला ने हमें बताया है कि हमले के दौरान उस पर नस्लवादी टिप्पणी की गई थी।’
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सिख फेडरेशन (यूके) के हवाले से बताया गया है कि हमले के दौरान बलात्कारी उस महिला पर चिल्ला रहे थे। वे कह रहे थे, ‘तुम इस देश की नहीं हो, निकल जाओ।’ वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 9 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से ठीक पहले उन्हें महिला द्वारा टेम रोड के आसपास के इलाके में हमले की सूचना मिलने के बाद बुलाया गया था। दोनों हमलावर श्वेत बताए जा रहे हैं। एक का सिर मुंडा हुआ था। उसने गहरे रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने हुए थे। वहीं, दूसरे ने ग्रे जिप वाला टॉप पहना हुआ था।
सांसद गुरिंदर सिंह जोसन ने बताया, ‘यह वास्तव में एक भयानक हमला है और मेरी संवेदनाएँ पीड़िता के साथ हैं। मुझे विश्वास है कि सैंडवेल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना को एक हेट क्राइम माना जा रहा है। पुलिस पीड़िता के साथ बेहद सहानुभूतिपूर्वक काम कर रही है, जो सदमे में है।’
सैंडवेल पुलिस के चीफ सुपरिंटेंडेंट किम मैडिल ने कहा, ‘हम जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, सीसीटीवी, फॉरेंसिक और अन्य जाँच जारी हैं। हम इस घटना से उपजे गुस्से और चिंता को पूरी तरह समझते हैं। इस तरह की घटनाएँ बेहद दुर्लभ हैं, लेकिन लोगों और आने वाले दिनों में अतिरिक्त गश्त देखने को मिलेगी।’
ब्रिटेन और अमेरिका में नस्लीय हमले
हाल के दिनों में ब्रिटेन-अमेरिका जैसी पश्चिमी देशों में नस्लीय हमले खासकर एशियाई मूल के लोगों को निशाने बनाने की वारदातें बढ़ी हैं। इससे पहले हाल ही में दो ब्रिटिश सिख टैक्सी ड्राइवरों, सतनाम सिंह (64) और जसबीर संघा (72) पर 15 अगस्त को वॉल्वरहैम्प्टन स्टेशन के बाहर बेवजह हमले की घटना सामने आई थी। इसमें सतनाम सिंह की पगड़ी फाड़ दी गई थी। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस इसे नस्लीय रूप से उत्तेजित हमला मान रही है। मामले में एक किशोर और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
वहीं, एक दिन पहले ही अमेरिका में भारतीय मूल के एक शख्स की अमेरिका में बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। अमेरिका के टेक्सास के डैलेस में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद में 50 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की गला काटकर हत्या की गई। ये हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने की गई।