Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकभारत समेत कई देशों में डाउन हुआ 'एक्स', हजारों यूजर्स हुए...

भारत समेत कई देशों में डाउन हुआ ‘एक्स’, हजारों यूजर्स हुए परेशान

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) में शनिवार शाम को बड़ी तकनीकी खराबी देखी गई। भारत समेत कई देशों के हजारों यूजर्स को इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट तक पहुंचने में परेशानी हुई। वेबसाइट मॉनिटरिंग टूल Downdetector.com के अनुसार, भारत में 2,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कीं।

यूजर्स को एक नोटिफिकेशन दिखाई दिया जिसमें लिखा था- Cannot retrieve posts at this time. Please try again later यानी अभी पोस्ट नहीं देखी जा सकतीं, कृपया बाद में पुनः प्रयास करें।

अमेरिका और कनाडा में भी रिपोर्ट

भारत में एक्स के डाउन होने पर कुल 2,151 यूजर्स ने शनिवार शाम 6:18 बजे सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज कीं। इनमें से 45% यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कत हुई, 39% को ऐप में समस्या का सामना करना पड़ा, जबकि 16% यूजर्स को वेबसाइट से जुड़ी परेशानी हुई। हालांकि कुछ समय बाद यह तकनीकी समस्या खुद ही समाप्त हो गई।

वहीं, अमेरिका और कनाडा में भी बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस आउटेज की शिकायत की। अमेरिका में कुल 25,699 यूजर्स ने X से जुड़ी दिक्कतों की सूचना दी, जिनमें 68% को लॉगिन, 24% को ऐप और 8% को वेबसाइट को लेकर समस्या हुई। कनाडा में भी 2,230 से अधिक यूजर्स ने प्लेटफॉर्म से संबंधित परेशानियों की जानकारी दी।

इससे पहले भी आई थी दिक्कत

Downdetector के अनुसार, जब किसी समय विशेष पर औसत से कई गुना अधिक रिपोर्ट्स आती हैं, तब ही वह किसी बड़ी खराबी की पुष्टि करता है। मार्च 10, 2025 को भी एक्स पर एक बड़ा आउटेज आया था, जिसमें दुनियाभर के हजारों यूजर्स ने इसी तरह की समस्याएं झेली थीं। इस बार की तकनीकी गड़बड़ी का कारण अभी तक एक्स की ओर से आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा