Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या जारी रहेगा IPL?

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या जारी रहेगा IPL?

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025, जो अपने अंतिम चरण में है, भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगा। यह भारत द्वारा बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद हुआ है, जो कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद सैन्य जवाब है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
 
22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के लिए भारत में कई विदेशी खिलाड़ी और कमेंटेटर मौजूद हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 74 मैच हैं, जिनमें से 56 पहले ही विभिन्न स्थानों पर हो चुके हैं, और यह 25 मई को समाप्त होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि टूर्नामेंट मूल कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगा और अधिकारी टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करेंगे। सूत्रों ने बताया, “आईपीएल तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा- चिंता की कोई बात नहीं है। हमें अपने सशस्त्र बलों और सरकार पर पूरा भरोसा है।”

बरती जा रही सभी जरूरी सावधानी: सूत्र

सूत्रों ने कहा कि सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं, आगामी मैचों से पहले टीमें धर्मशाला में मौजूद हैं और हमें सशस्त्र बलों और सरकार द्वारा स्थिति से निपटने पर पूरा भरोसा है। इसमें कहा गया है, “टीमें पहले से ही धर्मशाला में मौजूद हैं। यात्रा की व्यवस्था- चाहे सड़क मार्ग से हो या हवाई मार्ग से- को सरकार और डीजीसीए के मार्गदर्शन के आधार पर अंतिम रूप दिया जाएगा।”

बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। ऑपरेशन सिंदूर नामक हवाई हमले को पाकिस्तान में नौ आतंकवादी स्थलों पर अंजाम दिया गया। रक्षा मंत्रालय ने 7 मई को सुबह 1:44 बजे जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की कि उन्होंने विशेष रूप से पाकिस्तान और जम्मू एवं कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्सों में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा