Friday, October 10, 2025
Homeभारतपश्चिम बंगाल में एक बिजनेसमैन की बेटी की 'भव्य' शादी क्यों चर्चा...

पश्चिम बंगाल में एक बिजनेसमैन की बेटी की ‘भव्य’ शादी क्यों चर्चा में है?

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक व्यवसायी की बेटी की शादी न सिर्फ अपनी भव्यता बल्कि इसमें शामिल बॉलीवुड-टॉलीवुड सितारों की मौजूदगी के कारण चर्चा में है। शाही आयोजन को देख कई लोगों ने इसे अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की हाई-प्रोफाइल शादी से तुलना की है। हालांकि, इस शादी के भारी खर्च और फंड के स्रोत को लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है।

भव्य आयोजन और सितारों का जमावड़ा

यह शादी व्यवसायी तुलु मंडल की बेटी की थी। 28 दिसंबर को बीरभूम के सूरी शहर में हुए इस विवाह समारोह के लिए वेन्यू को उदयपुर के फाइव-स्टार होटल ताज लेक पैलेस की प्रतिकृति में बदल दिया गया। बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान, अभिनेत्री ज़रीन खान और गायिका मोनाली ठाकुर के साथ बंगाली सिनेमा के सितारे अंकुश हाजरा, सुमित गांगुली और दर्शना बनिक भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।

मोनाली ठाकुर ने कार्यक्रम में परफॉर्म भी किया। वहीं, जब अभिनेता अंकुश हाजरा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह केवल एक प्रोफेशनल ट्रिप है, मैं इस पर बात नहीं कर सकता।” आयोजन के लिए सूरी और आसपास के सभी होटल पूरी तरह बुक थे।

फंडिंग को लेकर राजनीतिक विवाद

इस शाही आयोजन के भारी खर्च को लेकर बीजेपी और वामपंथी दलों ने सवाल उठाए हैं। व्यवसायी तुलु मंडल पत्थरों के व्यापारी हैं। खबरों की मानें तो उन्हें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम प्रमुख अनुब्रत मंडल का करीबी माना जाता है। अनुब्रत मंडल को 2022 में मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। तुलु मंडल का नाम भी इस मामले में आया था और ईडी ने उनके घर पर छापा मारने के बाद उन्हें दिल्ली बुलाकर पूछताछ की थी।

बीरभूम के बीजेपी नेता ध्रुबा साहा ने कहा, “मुझे बजट की जानकारी नहीं है, लेकिन यह देखकर हैरानी होती है कि सलमान खान के भाई पहली बार बीरभूम में किसी शादी में शिरकत कर रहे हैं। इतने हाई-प्रोफाइल मेहमान एक स्थानीय शादी में कैसे पहुंचे? मुझे संदेह है कि यहां बेहिसाब धन का इस्तेमाल हुआ है।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया, “हम सभी जानते हैं कि तुलु मंडल का तृणमूल कांग्रेस से संबंध है, और उनके घर पर पहले भी छापे मारे जा चुके हैं। मैंने सुना है कि दूल्हे के परिवार का भी मवेशी तस्करी से संबंध है।”

वहीं, सीपीआई(एम) के जिला सचिव गौतम घोष ने भी तुलु मंडल की आय के स्रोत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मैं उनके अतीत में रुचि नहीं रखता, लेकिन प्रशासन और पुलिस को यह पूछना चाहिए कि वह इतनी शाही शादी कैसे कर पाए।”

घोष ने आगे कहा कि अगर उनका तृणमूल कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है, तो वे इतना खर्च कैसे कर सकते हैं? यह साफ है कि तृणमूल नेताओं के पास अवैध आय के स्रोत हैं, जो उन्हें इस तरह के खर्च करने में सक्षम बनाते हैं। प्रशासन को इस शादी के भारी खर्च की जांच करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा