Friday, October 10, 2025
Homeभारत'विपक्ष क्यों डरा हुआ है?', पीएम मोदी ने गिरफ्तार PM और CM...

‘विपक्ष क्यों डरा हुआ है?’, पीएम मोदी ने गिरफ्तार PM और CM को हटाने वाले बिलों का किया बचाव

गयाजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार की धरती से विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री को पद से हटाने वाले विधेयकों का बचाव करते हुए विपक्ष को घेरा। पीएम मोदी ने गयाजी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि प्रस्तावित विधेयकों से विपक्ष के नेता क्यों डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे विधेयक लाई है, जिनके दायरे में देश का प्रधानमंत्री भी आता है।

उन्होंने कहा, “इस कानून के लागू होने के बाद, यदि किसी मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया जाता है, तो उन्हें 30 दिनों के भीतर जमानत लेनी होगी, और यदि जमानत नहीं मिलती है, तो उन्हें 31वें दिन इस्तीफा देना होगा।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इन विधेयकों को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया।

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा कानून के तहत, यदि किसी जूनियर सरकारी कर्मचारी को 50 घंटे के लिए हिरासत में लिया जाता है, तो उसे स्वतः ही निलंबित कर दिया जाता है। लेकिन, मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री जेल में रहते हुए भी सत्ता का आनंद लेते रह सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में देखा है कि जेल से फाइलें साइन हो रही थीं और सरकारी आदेश जारी किए जा रहे थे। अगर नेताओं का यही रवैया रहा, तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी?”

पीएम मोदी ने कहा कि इन वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है, जबकि आजादी के बाद 60-65 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस सरकारों के भ्रष्टाचार की लंबी सूची है।

उन्होंने बिहार के महागठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस हो या आरजेडी, इनकी सरकारों ने जनता के पैसे की कीमत कभी नहीं समझी। उनके लिए जनता का पैसा केवल अपनी तिजोरियां भरने का जरिया था। यही कारण है कि उनकी सरकारों के दौरान परियोजनाएं सालों तक अधूरी रहती थीं, क्योंकि जितनी देर होती, उतना ही ज्यादा पैसा उनकी जेब में जाता।”

 ‘लालटेन राज’ में बिहार ‘लाल आतंक’ से जकड़ा थाः पीएम मोदी

गयाजी में एक रैली को संबोधित करते पीएम मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार, कांग्रेस और ‘इंडी‘ गठबंधन के नफरती अभियान का जवाब दे रही है। पीएम मोदी ने बिहार के तेज विकास को केंद्र की एनडीए सरकार की बड़ी प्राथमिकता बताया और कहा कि राज्य चौतरफा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा, “‘लालटेन राज’ में बिहार की क्या दुर्दशा थी। यह क्षेत्र लाल आतंक से जकड़ा हुआ था, माओवादियों के कारण शाम के बाद आना-जाना मुश्किल होता था।” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘लालटेन राज’ में गया जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहे, हजारों गांवों में बिजली नहीं पहुंची और कई पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद बिहार के लोगों को सिर्फ अपना वोटबैंक मानते हैं और उन्हें गरीबों के दुख-दर्द और सम्मान से कोई मतलब नहीं है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे, और राजद पर कांग्रेस के इस “दुर्व्यवहार” पर खामोश रहने का आरोप लगाया।

ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत की नई रक्षा नीति

पीएम मोदी ने बिहार की धरती से देश के दुश्मनों को एक कड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवादी भेजकर या हमले कराकर कोई बच नहीं सकता। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “यह बिहार की धरती की ताकत है कि यहां लिया गया हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता है।”

उन्होंने याद दिलाया कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया, तब उन्होंने बिहार की धरती से ही आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी।”

13,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

अपने संबोधन से पहले, पीएम मोदी ने गयाजी में लगभग 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की सोच है कि बिहार के बेटे-बेटी को यहीं रोजगार और सम्मान की जिंदगी मिले।

पीएम ने बताया कि गया में बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया तैयार हो रहा है। इसके साथ ही, गयाजी में एक टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जा रही है, और नए पावर प्लांट भी शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले में भी एक नया थर्मल पावर प्लांट बनेगा, जिससे पूरे राज्य में बिजली की आपूर्ति बढ़ेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा