Homeविश्वबांग्लादेश में तख्तापलट के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस की चर्चा...

बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस की चर्चा क्यों हो रही है?

ढाकाः बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और उनके देश छोड़कर चले जाने के बाद अंतरिम सरकार के गठन की कवायद शुरू गई है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मौजूदा संसद को भंग करने का ऐलान कर दिया है। खबरों की मानें तो नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनाए जाने की मांग की गई है। यह मांग नाहिद इस्लाम ने रखी है जिसके नेतृत्व में पूरा छात्र आंदोलन शुरू हुआ था।

सोमवार रात को अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमां के साथ बंगभवन में तीनों सेनाओं के प्रमुखों, राजनीतिक नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और आरक्षण आंदोलन के नेताओं भी मौजूद थे।

बैठक में राष्ट्रपति ने विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया और उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।  बैठक में सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया को भी तुरंत रिहा करने का फैसला लिया गया।

मंगलवार सुबह छात्र आंदोलन के नेता नाहिद इस्लाम ने फेसबुक पर वीडियो संदेश के जरिए मुख्य सलाहकार के रूप में मुहम्मद यूनुस के नाम का प्रस्ताव रखा। बीबीसी के मुताबिक, नाहिद के साथ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर आसिफ महमूद और अबू बक्र मजूमदार भी मौजूद थे।

नाहिद ने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से जल्द से जल्द प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाने का आग्रह किया है। नाहिद ने इस दौरान यह भी कहा कि अंतरिम सरकार का मुखिया बनने के बारे में उनकी प्रोफेसर यूनुस से बात हो चुकी है।

कौन हैं मोहम्मद यूनुस?

मुहम्मद यूनुस एक जाने माने समाजसेवी, बैंकर, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक हैं। उनका जन्म 28 जून 1940 को बांग्लादेश के चटगाँव में हुआ था। साल 2006 में वह दुनियाभर में सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें और ग्रामीण बैंक को गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किए गए सूक्ष्म ऋण (microcredit) कार्यक्रम के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था। यह कार्यक्रम गरीब उद्यमियों को छोटे-छोटे लोन देता है ताकि वे बैंक से लोन न मिल पाने के बावजूद आर्थिक रूप से तरक्की कर सकें।

नोबेल पुरस्कार के अलावा, यूनुस को कई सम्मान मिले हैं, जिनमें 2009 में अमेरिका का राष्ट्रपति पदक (Presidential Medal of Freedom) और 2010 में कांग्रेस का स्वर्ण पदक (Congressional Gold Medal) शामिल हैं। उन्होंने 2011 में Yunus Social Business – Global Initiatives (YSB) की सह-स्थापना की, जो दुनिया भर में सामाजिक व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। YSB इन उद्यमों को इनक्यूबेटर फंड और सलाहकार सेवाओं के माध्यम से समर्थन देता है, साथ ही कंपनियों, सरकारों, फाउंडेशनों और गैर सरकारी संगठनों जैसे विभिन्न संगठनों के साथ काम करता है।

यूनुस ने 2012 से 2018 तक स्कॉटलैंड में ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में कार्य किया और इससे पहले चटगाँव विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। उन्होंने ग्रामीण अमेरिका और ग्रामीण फाउंडेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो माइक्रोक्रेडिट में उनके प्रयासों को जारी रखते हैं। 1998 से 2021 तक, वह संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य थे, और संयुक्त राष्ट्र की कई पहलों में योगदान दिया।

ये भी पढ़ेंः शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत-बांग्लादेश का रिश्ता कितना प्रभावित होगा?

मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिर फुलब्राइट स्कॉलरशिप हासिल कर अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मध्य टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में की और बाद में बांग्लादेश लौटकर चटगाँव विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख बने।

अपने पूरे करियर के दौरान, यूनुस ने कई प्रभावशाली पदों पर कार्य किया, जिसमें महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन (1993-1995) के लिए अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह, वैश्विक महिला स्वास्थ्य आयोग और महिला और वित्त पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ समूह में सेवा करना शामिल है। उनके योगदान को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है, जिसमें मोहम्मद शाबदीन पुरस्कार फॉर साइंस, वर्ल्ड फूड प्राइज, किंग हुसैन ह्यूमेनिटेरियन लीडरशिप अवार्ड, वोल्वो एनवायरनमेंट प्राइज, निक्केई एशिया प्राइज फॉर रीजनल ग्रोथ, फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट फ्रीडम अवार्ड और सियोल शांति पुरस्कार जैसे पुरस्कार शामिल हैं।

1974 में बांग्लादेश में अकाल के जवाब में, यूनुस ने गरीबों के लिए एक ठोस बदलाव लाने की कोशिश की। उन्होंने व्यक्तियों को अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए दीर्घकालिक ऋण शुरू किया, जिसके कारण ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई और माइक्रोफाइनेंस का व्यापक आंदोलन शुरू हुआ। इस अभिनव दृष्टिकोण ने अनगिनत लोगों को गरीबी से बाहर निकलने और अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद की है।

मोहम्मद यूनुस को जनवरी में 6 महीने जेल की हुई थी सजा

यूनुस को इस साल जनवरी में श्रम कानूनों का उल्लंघन करने के लिए एक अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में मार्च में उन्हें जमानत दे दी गई। उन्हें 2.3 मिलियन अमरीकी डॉलर के गबन के मामले में भी जेल भेजा गया था।

गबन का मामला ग्रामीण टेलीकॉम के श्रमिक कल्याण कोष से जुड़ा है, जिसके पास देश की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी ग्रामीणफोन का 34.2 प्रतिशत हिस्सा है जो नॉर्वे की दूरसंचार दिग्गज टेलीनॉर की सहायक कंपनी मानी जाती है। आरोपों में 250 मिलियन से अधिक टका का गबन और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है। आरोपियों ने यह पैसा श्रमिकों के बजाय ट्रेड यूनियन नेताओं को दिया। इस तरह उन्होंने आम मजदूरों को उनकी उचित कमाई से वंचित कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version